रतलाम ( ivnews) संरक्षा, सुरक्षा, गति एवं यात्री सुविधा के क्षेत्र में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप आज रेल यात्राएँ पूर्व की तुलना में अधिक सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित हुई हैं। मंडल के सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं ताकि यात्रियों की यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाया जा सके।

इसी कड़ी में रतलाम-गोधरा रेल खंड के मोरवानी और रतलाम स्टेशनों के बीच किलोमीटर 650/30-32 पर स्थित रोड ओवर ब्रिज संख्‍या 284 को पूरी तरह डिस्मेंटल कर उसी स्थान पर चार लेन रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। इस ब्रिज की लंबाई 56.36 मी तथा चौड़ाई 2×10.5 मी होगी।

इस परियोजना के अंतर्गत पुराने संकरे दो लेन पुल को हटाकर आधुनिक तकनीक से युक्त, चौड़ा एवं सुदृढ़ चार लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। नया पुल न केवल यातायात की सुगमता सुनिश्चित करेगा, बल्कि सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

इस चार लेन पुल के निर्माण से रतलाम-बाजना रोड पर स्थित बजना बस स्टैंड क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या में प्रभावी कमी आएगी। साथ ही रतलाम शहर से बाहर जाने वाले नागरिकों को आवागमन हेतु एक सहज, सुरक्षित एवं निर्बाध मार्ग प्राप्त होगा।

रोड ओवर ब्रिज संख्‍या 284, जो रतलाम-बाजना रोड पर स्थित है, पहले दो लेन का था, जिससे सड़क यातायात में रुकावटें और भीड़ की समस्या बनी रहती थी। रतलाम मंडल द्वारा इस पुराने दो लेन पुल को पूरी तरह तोड़कर चार लेन का नया पुल बनाया जा रहा है, जिससे रतलाम से बाजना, शिवगढ़ आदि क्षेत्रों की ओर आवागमन में उल्लेखनीय सुविधा मिलेगी।

यह परियोजना रतलाम शहर के यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ करने तथा नागरिकों को सुरक्षित एवं सुचारु परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!