
रतलाम ( ivnews) मांगरोल रोड किनारे एक कुए मे मिली महिला की लाश की गुथी को पुलिस ने बारह घंटे मे सुलझा लिया है. महिला की गला दबाकर हत्या कर लाश कुए मे फेकने के इस मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से महिला से लुटे गये चांदी के कड़े जब्त किये गये. दोनों आरोपी महिला के रिस्तेदार है.
घटना का विवरण
30.अक्टूबर 2025 को थाना माणकचौक क्षेत्रांतर्गत ग्राम करमदी, मांगरोल रोड के किनारे स्थित एक कुएं में अज्ञात महिला का शव पाए जाने की सूचना पर थाना माणकचौक पुलिस द्वारा मर्ग धारा 194 बी.एन.एस. के तहत जांच प्रारंभ की गई। मृत महिला की शिनाख्त सीता बाई पति नानूराम के रूप मे हुई थी.
घटना स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण एवं एफएसएल टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। शव की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाने से होना पाया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह मामला हत्या का है।
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर थाना माणकचौक पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 103(1), 309(6), 3(5) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही :–
घटना की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक अमित कुमार रतलाम के कुशल निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना माणकचौक प्रभारी निरीक्षक पतिराम डावरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण, भौतिक साक्ष्य एवं सूचनाओं के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने गहन पूछताछ में आरोपियों दिनेश पिता गोवर्धनलाल गामड (उम्र 25 वर्ष) तथा नानालाल पिता गोवर्धनलाल भाभर (उम्र 27 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम मांगरोल से अपराध स्वीकार करवाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी महिला के रिस्तेदार होने से उसे अपनी मोटर साइकल पर बिठाकर बिलपांक लेकर गये थे. वापसी मे लौटते समय रास्ते मे दोनों ने महिला का गला दबाकर हत्या कर पैर मे पहने चांदी के कड़े निकाल कर लाश को कुए मे फेक दिया था.
गिरफ्तार आरोपी :–
दिनेश पिता गोवर्धनलाल गामड, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम मांगरोल
नानालाल पिता गोवर्धनलाल भाभर, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम मांगरोल
जप्तशुदा मशरुका :
1. दो चांदी के कड़े (वजन लगभग 750 ग्राम) — अनुमानित मूल्य ₹80,000/-
2. मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डिलक्स क्र. MP43 MJ 9635
सराहनीय भूमिका :–
निरीक्षक पतिराम डावरे (थाना प्रभारी माणकचौक), उपनिरीक्षक प्रवीण वास्कले, सुधीरसिंह राठौर, दीपक बौरासी, प् राजेश मईडा, विजय मेडा, आर अविनाश मिश्रा, राजेन्द्र चौहान, अशरफ खान, चंदरसिंह मार्को, संदीप शर्मा, कुलदीप, प्रवीणसिंह, प्रआर चालक तखतलाल थाना माणकचौक तथा सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।
