रतलाम ( ivnews ) साल पूर्व हुए सामूहिक बलात्कार के मामले मे फरार एक आरोपी को बाजना पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की. बलात्कार का यहां मामला वर्ष 2018 मे दर्ज हुआ था.
वर्ष 2018 में थाना बाजना पर एक महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि कुछ व्यक्तियों ने उसके साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म किया एवं उसे बंधक बनाकर रखा था। उक्त रिपोर्ट पर थाना बाजना में अपराध क्रमांक 194/2018 धारा 376(डी), 346, 120-बी भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण में दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि एक आरोपी भेरु पिता दित्या मईड़ा उम्र 30 वर्ष निवासी मनासा थाना शिवगढ़ जिला रतलाम घटना के बाद से फरार चल रहा था।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन, मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सैलाना श्रीमती नीलम बघेल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे थे।

लगातार किए गए प्रयासों के उपरांत 7 अक्टूबर 2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी ग्राम झोसला थाना सरवन में आया हुआ है और कहीं अन्यत्र जाने की तैयारी में है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम झोसला में दबिश दी गई, जहां से आरोपी भेरु पिता दित्या मईड़ा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 8अक्टूबर 2025 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :-
भेरु पिता दित्या मईड़ा, उम्र 30 वर्ष, निवासी मनासा थाना शिवगढ़, जिला रतलाम।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी –
1. कान्तु पिता नरसिंग अमलियार व गमना का मनासा थाना शिवगढ़
2. भेरुसिंग पिता वेस्ता मईड़ा उम्र 50 साल निवासी गमना का मनासा थाना शिवगढ़

सराहनीय भूमिका :-
अ.अ.पु. सैलाना श्रीमती नीलम बघेल, निरीक्षक रणजीतसिंह मकवाना (थाना प्रभारी बाजना), उनि रामसिंह खपेड, सउनि योगेश निनामा, आर. नरवर मईड़ा, प्रेम निनामा, सपना पारगी तथा प्र.आर. शैलेन्द्रसिंह, आ सन्नी मईड़ा (थाना बाजना) एवं आर. तुषार सिसोदिया (सायबर सेल) की टीम का योगदान सराहनीय रहा।

By V meena

error: Content is protected !!