
रतलाम ( ivnews ) सरकार द्वारा कफ सिरप कोल्ड्रिफ और श्रीसन फार्मा द्वारा निर्मित दवाइयां एवं अमानक औषधि को प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक अजय कुमार मीणा, अजय ठाकुर एवं बलराम चौधरी के दल द्वारा प्रतिबंधित औषधि Coldrif cough syrup व Shresan pharma kanchipuram द्वारा निर्मित अन्य औषधि एवं अमानक औषधि Respifresh TR cough syrup व Relife Syrup की उपलब्धता की जांच हेतु बालाजी इंटरप्राइजेज नाहरपुरा रतलाम के निरीक्षण में Respifresh TR cough सिरप की जो 36 बॉटल आई थी, उसको फ्रीज करके क्रय विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया। साथ ही Respifresh TR की निर्माता कंपनी की अन्य 3 कफ सिरप के नमूने जांच हेतु लेकर बची हुई सिरप का क्रय विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया। एसडीएम रतलाम आर्ची हरित एवं तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने शासकीय बाल चिकित्सालय के स्टोर में उक्त तीनों अवमानक औषधियों की उपलब्धता की जांच की। जिसमें तीनों में से कोई भी औषधि नहीं पाई गयी।

जांच दल द्वारा शासकीय बाल चिकित्सालय के सामने स्थित दोशी मेडिकल , जनसेवा मेडिकल एवं मणिकमल मेडिकल की जांच की गई जहां पर उक्त तीनों अवमानक औषधिया नहीं पाई गयी, किंतु relife syrup की निर्माता कंपनी shape pharma द्वारा निर्मित अन्य औषधि पाई गयी। जिसका नमूना जांच हेतु लेकर बची हुई सिरप को फ्रीज कर क्रय विक्रय प्रतिबंधित किया गया। दल द्वारा अंकुर हॉस्पिटल में स्थित आदित्य मेडिकल एवं डॉ नमन जैन शिशु रोग विशेषज्ञ के हॉस्पिटल में स्थित वर्धमान मेडिकल में भी जांच की गई जहां पर उक्त तीनों अवमानक औषधिया नहीं पाई गयी।