
जावरा ( ivnews) महावीर रस्सी फर्म की आड़ में अवैध रूप से पटाखे बेचने का मामला सामने आया हैं. प्रसाशन ने कार्रवाई करते हुए पटाखा गोदाम को सील कर दिया हैं. सील किया गया अवैध पटाखा गोदाम जावरा जावरा के पटाखा एसोसिएशन के संरक्षक का हैं. बिना लायसेंस पटाखा बेचने के साथ साथ जीएसटी चोरी का भी अंदेशा होने से जी एस टी विभाग को भी प्रसाशन द्वारा सूचना दी गई.

जावरा के सबसे बड़े पटाखा व्यापारी महावीर रस्सी भंडार के संचालक कैलाश बारोड़ पर बगैर लायसेंस के पटाखे बेचने और अवैध भंडारण को लेकर पुलिस और राजस्व अमले ने बुधवार को कार्रवाई की हैं। अमले ने बुधवार को बारोड़ के फोरलेन स्थित गौदाम पर पहुंचकर कार्रवाई की थी। जहां अवैध भंडारण की गई करीब 45 से अधिक पटाखों की पेटिया जब्त कर गौदाम को सिल किया गया। प्रसाशन के आमले ने महावीर रस्सी भंडार के संचालक कैलाश बारोड़ से लायसेंस मांगा को उन्होने रतलाम कलेक्टर कार्यालय में लायसेंस होने की बात कहीं। जिस पर अधिकारियों ने गुरुवार को दोपहर तक लायसेंस दिखाने का समय दिया था। लेकिन जब गुरुवार को भी बारोड़ लायसेंस नहीं दिखा पाए तो अमले ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने बगैर लायसेंस पटाखे विक्रय करने और अवैध भंडारण करने संबंधी प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को भेजा. सूत्रों की माने तो कैलाश बारोड़ के और भी गोदाम हैं. जिन पर कोई कारवाई नहीं हुई हैं. सील किए गए पटाखा जिन कार्टून मे मिले थे उन पर महावीर रस्सी भंडार लिखा हुआ हैं.पटाखा एसोसिएशन के संरक्षक कैलाश बारोड़ की जावरा के पटाखा एसोसिएशन और मार्केट में अच्छी खासी पकड़ हैं. सूत्रों की माने तो इनके नाम का लायसेंस 2018 से नहीं हैं, बावजूद इसके बगैर लायसेंस के जावरा के पटाखा मार्केट में दुकान लगाते हैं और थोक के साथ ही रिटेल में पटाखे विक्रय करते हैं। लेकिन इन पर अब तक कभी कार्रवाई नहीं हुई थी.