
रतलाम ( ivnews ) अपने पोते पोतियों के साथ घर की छत पर सौ रही एक 48 वर्षीय महिला की अज्ञात हत्यारो ने हत्या कर शव को छत से नीचे फेक दिया. हत्यारो ने पोती को भी मारने की कोशिश की लेकिन पोती भागने मे सफल रही. पुलिस ने मोके पर पहुंच कर लाश को पीएम के लिए पहुंचाया. पुलिस हत्यारो की तलाश मे जुट गई है.
घटना रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीड़ के ग्राम भीमपुरा बेतिया मे बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात साढ़े बारह से एक बजे के बीच की है. 48 वर्षीय नानीबाई उर्फ निर्मला पति कैलाश भूरिया अपने घर की छत पर पांच पौते-पौतियों के साथ सो रही थी। आधी रात धारदार हथियार लेकर दो हमलावर नानीबाई के घर की छत पर चढ़े तथा नानीबाई के साथ मारपीट की तथा उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मार कर नीचे फेंक दिया। बड़ी पौती लक्षमी जागी तो उसे भी मारने का प्रयास किया लेकिन वह उनसे बचकर भाग निकली व घर के समीप खेत में जाकर छिप गई थी।
सुबह घटना की खबर गांव मे तेजी से फैली। ग्रामीण हरिनारायण द्वारा घटना की सूचना सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों को दी. सरपंच लालसिंह भूरिया तथा ग्रामीण बड़ी संख्या मे बड़ी नानाबाई के घर पहुंचे. ग्रामीणों ने रावटी पुलिस को सूचना दी। रावटी थाने से पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे तथा जांच शुरू की. घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल अधिकारी भी व पहुंचे. घटना स्थल की बारिकी से जांच कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया। दोपहर मे पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव नानाबाई के परिजन को सौंप दिया। बताया जाता है की मृतिका नानबाई के पति व पुत्र मजदूरी करने गुजरात गए हुए थे. नानीबाई घर पर पांच पोते पोतियों के साथ अकेली थी। उसका पति मजदूरी करने सूरत (गुजरात) गया हुआ है तथा दोनों पुत्र गुड्डू व अनिल अपनी-अपनी पत्नी के साथ सोयाबीन काटने की मजदूरी करने बाहर गए हुए है।
पुलिस का कहना है की हत्यारो को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. हत्यारो की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा.
