
रतलाम ( ivnews ) मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी अधिसूचना में गोमांस को करमुक्त घोषित किए जाने पर विश्व हिन्दू परिषद ने कड़ा विरोध जताया है। विहिप की ओर से आज ग मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा गया,जिसमें अधिसूचना को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई है।ज्ञापन अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव को सौंपा गया।
ज्ञापन मे मांग की गई की शासन द्वारा हाल ही में गौमांस (cow meat) को करमुक्त घोषित करने की अधिसूचना18 सितंबर 2025 सीरियल क्रमांक7 अध्याय _उपशीर्षक टैरिफ/शीर्षक मद
0201 गोवंशीय पशुओं का मांस ताजा,ठंडा टैक्स फ्री जारी की गई है। यह निर्णय न केवल मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के विपरीत है, बल्कि समाज में गहरी असंतोष एवं अशांति फैलाने वाला भी है।
गौमांस पर करमुक्ति देना, वस्तुतः गौहत्या को प्रोत्साहन देने जैसा है। एक ओर राज्य सरकार “गौ संरक्षण वर्ष” मना रही है, वहीं दूसरी ओर इस प्रकार का आदेश शासन की अपनी ही नीतियों एवं हिन्दू समाज की आस्थाओं का विरोधाभास प्रदर्शित करता है। यह कदम जनभावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाने वाला है और सामाजिक सौहार्द्र को भी प्रभावित कर सकता है।
इस दौरान प्रांत गोरक्षा प्रमुख जगदीश धाकड़, विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, विभाग सह संयोजक राजाराम ओहरी, जिलाध्यक्ष राधेश्याम रावल, धर्माचार्य सत्संग प्रमुख दीपक व्यास, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास, सह संयोजक आशु टांक, जिसा कोषाध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी, जिला गोरक्षा प्रमुख योगेश चौहान, सह गोरक्षा प्रमुख लखन कछावा, दीपक प्रजापत, गोरक्षा सह प्रमुख गनी शक्तावत, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौड़, सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख नीरज सतवानी, जिला बल उपासना प्रमुख सोहम कटारिया, जिला सह सत्संग प्रमुख मुकेश पाटीदार, जिला सह सेवा प्रमुख हर्षित ठाकुर, सह विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा सहित समस्त नगर व ग्रामीण प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित थे। जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।
