
रतलाम ( ivnews ) भारतीय जीवन बीमा निगम एवं स्वास्थ्य बीमा के अभिकर्ताओं ने सरकार द्वारा बीमा पॉलिसीयों पर जीएसटी समाप्त करने की घोषणा का स्वागत करते हुए जश्न मनाया l इस अवसर पर अभिकर्ताओं द्वारा जोरदार आतिशबाजी की गई तथा अभिकर्ता साथियों,कर्मचारी साथियों एवं बीमाधारको को मिठाई का वितरण कर खुशी व्यक्त की गई l इस अवसर पर शाखा क्रमांक 1 काटजू नगर एवं करियर अभिकर्ता शाखा के भारी संख्या में अभिकर्ता साथी मौजूद रहे ल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अभिकर्ता एवं इंदौर मंडल काउंसिल के उपाध्यक्ष शरद चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि जब बीमा पॉलिसीयों पर सर्वप्रथम जीएसटी लगाया गया तभी हमारी यूनियन लियाफी द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया गया था और दिल्ली में तत्कालीन वित्तमंत्री अरुण जेटली से मिलकर जीएसटी हटाने का अनुरोध किया गया था इसके अतिरिक्त समय-समय पर क्षेत्रीय सांसदों से भी इस संबंध में मांग की जाती रही और यह मामला संसद में अनेकों बार उठाया गया l जब मार्च 2025 में लियाफी 2924/2000 द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल की गई तब भी इस संबंध में हमारे ज्ञापन की मुख्य मांग में बीमाधारको के हित की यह मांग प्रमुखता से शामिल थी और मार्च माह में लियाफी द्वारा राष्ट्रीय आंदोलन के समय दिल्ली जाकर इस संबंध में वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को ज्ञापन सोपा गया साथ ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी इस संबंध में मुलाकात कर जीएसटी हटाने की मांग की गई थी l यूनियन द्वारा लगभग 85 करोड़ जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा के बीमाधारको के हित में इस मांग को राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बनाते हुए देश भर के सांसदों को भी ज्ञापन देकर जीएसटी हटाने की मांग की गई थी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी पत्र भेजकर जीएसटी हटाने के संबंध में अनुरोध किया गया था l आज इतने वर्षों की लंबी लड़ाई के बाद हमें विजय प्राप्त हुई है तो इसकी खुशी हम यहां मिलकर मना रहे हैं l शाखा क्रमांक 1 के अध्यक्ष अशोक भाणावत ने बताया कि अभिकर्ताओं द्वारा जो राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गई थी उसकी एक प्रमुख मांग स्वीकार होना हमारी जीत है किंतु अभी हमारी अन्य मांगे पूरी होना शेष है उम्मीद है वह भी जल्दी ही पूरी होगी l शाखा के सचिव चेतन पडियार ने इसे सभी अभिकर्ताओं की जीत बताया और इसी प्रकार से संगठित रहकर अपनी जायज मांगों के लिए सदैव तैयार रहने का आह्वान किया l वरिष्ठ अभिकर्ता महेंद्र छाजेड़ ने बीमाधारको के हित में उठाई गई इस मांग के पूरा होने पर सभी अभिकर्ता साथियों और बीमाधारको को बधाई प्रेषित की l करियर अभिकर्ता शाखा के अध्यक्ष विजयसिंह चौहान ने भारतीय जीवन बीमा निगम के 15 लाख अभिकर्ताओं की एकजुटता और संगठन के प्रति समर्पण को इस विजय का श्रेय प्रदान किया l करियर अभिकर्ता शाखा के कोषाध्यक्ष शिवमूर्ति दुबे ने अभिकर्ताओं से सदैव इसी प्रकार संगठित रहकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष करने का अनुरोध किया l कार्यक्रम के अंत में जीएसटी हटाने पर वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया गया lइस अवसर पर अभिकर्ता साथी सर्वश्री सतीश चौरडिया,राकेश गुर्जर, दिनेश सारस्वत,लक्ष्मीनारायण कर्मैया, प्रकाशचंद्र रोझा,दीपक तनपूरे,राजेश डोई,महावीर जगावत,ओमप्रकाश तिवारी,विनय पडियार,संदीप सकलेचा,मोहन पाटीदार,कैलाश प्रजापत,विनोद अवस्थी,मिर्जा फहीम बैग,आशीष देवड़ा,कुंदन कुमावत, विजय परिहार,भूपेंद्रसिंह परमार,चंद्रशेखर सोलंकी,निरंजन कसेरा,दीपक सालवी,शिवमूर्ति दुबे,महेंद्र छाजेड़,शरद चतुर्वेदी,अशोक भाणावत,चेतन पडियार,विजयसिंह चौहान,मनीष टॉक सहित भारी संख्या में अभिकर्ता साथी उपस्थित थे l
कार्यक्रम का संचालन शाखा क्रमांक 1 के कोषाध्यक्ष मनीष टॉक द्वारा किया गया तथा आभार सचिव चेतन पडियार द्वारा व्यक्त किया गया l
