
रतलाम (ivnews ) सांदीपनि विद्यालय विनोबा रतलाम के 8 विद्यार्थियों ने संभाग स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।अब ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेंगे.
संस्था की प्राचार्य संध्या वोरा,उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कुबेर कुमार पारा गोला फेंक में प्रथम, शिवराज तंवर रिले में प्रथम , नितिन प्रजापति क्रॉस कंट्री एवं रिले में प्रथम, चंदन 600 मी मिनी में प्रथम , लक्ष्मी 400 मीटर और दिव्या गढ़वाल, सुनीता जोड़ियां, रानी कटारा ने एथेलेटिक्स में विभिन्न इवेंट्स में संभाग स्तर पर विजेता होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता हासिल की है। खिलाड़ियों की सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपेंद्र सिंह ठाकुर एवं संस्था के खेल शिक्षक प्रहलाद बैरागी ने शुभकामनाएं दी l
