रतलाम ( ivnews) शहर में संगीत की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाली संस्था ‘ अनुनाद ‘ द्वारा 13 सितंबर को शाम 7 बजे गुलाब चक्कर पर ‘ जहां जाइएगा, हमें पाइएगा ‘ संगीत सभा का आयोजन किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष अजीत जैन ने बताया कि कार्यक्रम में बालीवुड सिंगर आशीष मराठा सहित स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री राजेश बाथम करेंगे। मुख्य अतिथि महापौर श्री प्रहलाद पटेल, विशेष अतिथि निगमायुक्त श्री अनिल भाना एवं तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर होंगे। आयोजन में संगीतमय प्रस्तुति अशोक शर्मा, रिदम मिश्रा, अवनि उपाध्याय, प्रमोद सिसोदिया, आद्या तिवारी, रूबिना खान, शफीक मस्तान, जितेन्द्र चौहान, अल्फिया ख़ान, हेमलता चौहान, नरेश यादव, नरेन्द्र सिंह शेखावत, विपिन जैन, परम सिसोदिया, मनोज जोशी सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!