
रतलाम (ivnews) जनवादी लेखक संघ रतलाम द्वारा दानिश अलीगढ़ी स्मृति समारोह का आयोजन 31 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे शहीद भगतसिंह पुस्तकालय , शहर सराय, रतलाम पर किया जा रहा है। ‘दानिश अलीगढ़ी स्मृति सम्मान- 2025’ शहर के बुजुर्ग शायर मिर्ज़ा मक़सूद बेग को दिया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए जनवादी लेखक संघ रतलाम के अध्यक्ष रणजीत सिंह राठौर एवं सचिव सिद्दीक़ रतलामी ने बताया कि जनवादी लेखक संघ द्वारा प्रतिवर्ष यह सम्मान दिया जाता है। यह सम्मान प्रतिवर्ष जनवादी लेखक संघ उर्दू विंग प्रदेश कार्यसमिति सह प्रभारी सिद्दीक़ रतलामी द्वारा संयोजित रहता है।
दानिश अलीगढ़ी स्मृति सम्मान का यह चौथा सोपान है। इस सम्मान से अब तक वरिष्ठ कवि एवं भाषाविद डॉ. जयकुमार ‘जलज’ (2022) , वरिष्ठ कवि श्याम महेश्वरी (2023) एवं देश की सुपरिचित कवयित्री डॉ. प्रभा मुजुमदार (2024) सम्मानित किए जा चुके हैं।
वर्ष 2025 के सम्मान के लिए चयनित वरिष्ठ शायर मिर्ज़ा मक़सूद बेग उर्दू और हिंदी के महत्वपूर्ण रचनाकारों में शामिल हैं । 95 वर्षीय मक़सूद साहब की पैग़ामे -अमन, कृष्ण का स्वप्न सहित कई लोकप्रिय रचनाएं जनोन्मुखी आयामों को रचती हैं।
शहर के सुधिजनों से सम्मान समारोह में उपस्थिति का आग्रह
जनवादी लेखक संघ ,जन नाट्य मंच , युगबोध सहित साहित्य प्रेमियों ने किया है।
