
.
रतलाम /जावरा ( ivnews) करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो मे जीवनसिंह जावरा मे बिजली कंपनी के अधिकारियों कह रहे हैं कि तुझ को दादागिरी करनी है तो बाहर मिलते है…..कर्मचारी को ये भी कह रहे है कि तुझसे मुलाकात करुंगा स्पेशल.. शेरपुर यही नहीं रुके कर्मचारी को धमकी देते हुए ये भी कह डाला की तुझे यहीं मारुंगा तुझसे जो हो कर लेना.यह पूरी घटना घटी रतलाम के जावरा में….
दरसल जावरा के बिजली उपभोक्ता के यहाँ लगे स्मार्ट मीटर के बाद से उनके बिजली बिल दोगुने आ रहे है. इससे उपभोक्ता परेशान है. इसी को लेकर 15 दिन पहले भी उपभोका संघर्ष समिति ने ज्ञापन दिया था. और अब 15 दिन की अवधि बीतने के बाद कुछ नहीं हुआ तो उपभोक्ता पुन एम पी ई बी कार्यालय पहुचे. थे. जहा करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर भी पहुचे. जहां बिजली कार्यालय में जीवन सिंह शेरपुर और बिजली कंपनी के अधिकारियों में ऐसा विवाद हुआ कि शेरपुर का ये वीडियो वायरल हो गया.क्योंकि शेरपुर ने जेई भावेश को गालियां देते हुए मारने की बात कह डाली.दरअसल, पूरा मामला स्मार्ट मीटर से जुड़े बिजली बिलों को लेकर है..करीब 15 दिन पहले बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति और सैकड़ों ग्रामीणों ने जावरा में धरना दिया था.. ग्रामीणों का आरोप था कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से अत्यधिक बिल आ रहे हैं.. जिस पर शेरपुर बिजली कार्यालय पहुंचे और कंपनी अधिकारियों से सवाल करने लगे तभी .जेई भावेश कुमार ने कहा कि ऑफिस में बैठकर हंगामा करने से समस्या सुलझेगी क्या.जिसके बाद शेरपुर भड़क गए और धमकी देने लगे.
समिति पदाधिकारियों असलम,अली जमाल और ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बिल जमा करने के बाद भी बिजली वापस जुड़ नहीं रही है.हर महीने भारी बिल आ रहे जबकि खपत इतनी नहीं..
इधर विवाद के बाद बिजली कंपनी अधिकारियों ने थाने में शिकायत दी कि उपभोक्ता संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने हंगामा किया। वहीं संघर्ष समिति ने भी पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया कि अधिकारियों ने महिला उपभोक्ताओं से अभद्रता की है, जिस पर कार्रवाई की जाए. करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर का खुलआम जेई को धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है.वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी भी ऐसे रवैये से नाराज है.और मामले की शिकायत पुलिस को दी है.
