
रतलाम ( ivnews ) प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज रतलाम जिले के कुंडाल गांव मे कहा कि प्रदेश के सभी किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को अब बिजली बिल की टेंशन नहीं रहेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को रतलाम जिले के कुंडाल गांव पहुंचे और 245.91 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले को 125 किलोमीटर सड़कों, तीन डैम और तीन बिजली ग्रिड की सौगात दी। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री चेतन काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा की केवल खेती ही नहीं, बल्कि पशुपालन के लिए भी बड़े कदम उठाये जायेंगे.उन्होंने कहा कि गाय के दूध के दाम बढ़ाए जाएंगे। मध्यप्रदेश फिलहाल दूध उत्पादन में देश में तीसरे नंबर पर है, लेकिन अब इसे पहले स्थान तक ले जाने की योजना पर काम हो रहा है। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने बिलपांक और कोटेश्वर क्षेत्र के विकास के लिए विशेष योजनाएँ बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विरूपाक्ष और कोटेश्वर धाम को न सिर्फ धार्मिक बल्कि पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को रतलाम जिले के कुंडाल गांव पहुंचे और 245.91 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले को 125 किलोमीटर सड़कों, तीन डैम और तीन बिजली ग्रिड की सौगात दी। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री चेतन काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री यादव ने अपने संबोधन में कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग और सेना का अपमान कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का देश से सफाया तय है। यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने विपक्ष के नेता पद की गरिमा बढ़ाई थी, लेकिन राहुलगाँधी ने उसका स्तर गिरा दिया।
