रतलाम ( ivnews ) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 न सिर्फ खबरें दिखाने में बल्कि सामाजिक सरोकार निभाने में भी हमेशा आगे रहा है। इन्हीं प्रयासों के तहत चैनल हर साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम आयोजित करता है, जिसमें प्रदेश की मेधावी बेटियों को आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाता है।

इस साल भी यह समारोह 11 अगस्त को भोपाल के कोर्टयाड बाय मैरियट होटल में सुबह 11 बजे से होगा। इसमें प्रदेश की 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उसके स्कूल को भी 1 लाख रुपए, जबकि जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल, प्रदेश सरकार के मंत्री, कई गणमान्य नागरिक और चयनित मेधावी छात्राएं अपने परिजनों के साथ मौजूद रहेंगी। IBC24 के मैनेजिंग एडिटर प्रवीण दुबे ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य होनहार बेटियों का हौसला बढ़ाना और शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है।

By V meena

error: Content is protected !!