रतलाम ( ivnews ) स्व डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कालेज मे रेंगिग का मामला सामने आया है. एम बीबीएस मे सेकंड ईयर मे अध्ययनरत छात्रों ने फर्स्ट ईयर के दो जूनियर छात्रों की रेंगिग लेते हुए उनके सिर के बाल काट दिए.


रेंगिग की यह घटना बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे नर्सिंग हॉस्टल मे हुई.बताया जाता है की एमबीबीएस सेकंड ईयर के दो छात्र अनमोल और आयुष्मान अपनी मोटरसाइकल से नर्सिंग हॉस्टल पहुचे जहा उन्होंने अपने जूनियर फर्स्ट ईयर मे पढ़ने वाले दो छात्रों की रेंगिग ली और एक छात्र के सिर के बाल काट दिए. रेंगिग के बाद दोनों सीनयर छात्र अनमोल और आयुष्मान वहा से चले गए. पता चला है की यह दोनों छात्र शराब के नशे मे थे. घटना की सूचना मिलने पर मेडिकल प्रबंधन की और से नर्सिंग हॉस्टल वार्डन डॉ देवेंद्र चौहान पहुचे. उन्होंने घटना की जानकारी लेकर मेडिकल कालेज डीन डॉ अनिता मुथा को अवगत कराया.

रेंगिग की घटना की सूचना ओद्योगिक क्षेत्र पुलिस को भी दी गई. मोके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने मोके पर से मोटर साइकल पकड़ी है. यह मोटर साइकल रेंगिग लेने वाले छात्रों की बताई जाती है. ओद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने बताया की रेंगिग की सूचना मिलने पर पुलिस दल मेडिकल कालेज पंहुचा था. मेडिकल कालेज प्रबंधन की और से कहा गया की यह मामला सर्वप्रथम मेडिकल कालेज की एंटी रेंगिग कमेटी के समक्ष गुरुवार को रखा जायेगा. कमेटी मे ही पुलिस कारवाई के सम्बन्ध मे निर्णय लिया जाएगा. नर्सिंग हॉस्टल वार्डन डॉ देवेंद्र चौहान ने बताया की जानकारी मिलने पर वह मोके पर पहुचे लेकिन तब तक रेंगिग लेने वाले छात्र यहाँ से चले गए. कमेटी के निर्णय अनुसार छात्रों के खिलाफ कारवाई की जाएगी.

By V meena

error: Content is protected !!