रतलाम ( ivnews) जावरा में करीब दो साल कोठारी ज्वेलर्स के यहां हुई 5 करोड़ से अधिक की चोरी के मामले में रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी के मामले में फरार एक और इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी की निशांदेही पर पुलिस ने जमीन खोद कर चुराए गए आभूषण बरामद किए.आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती,हत्या का प्रयास,नकबजनी सहित अन्य मामलों में 20 के लगभग अपराध दर्ज है।

जानकारी के अनुसार 16‌ सितम्बर 2023 को फरियादी प्रकाशचंद कोठारी 65 साल निवासी बजाजखाना जावरा ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात बदमाश दुकान में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी कुल किमती करीबन पांच करोड़ रुपये का सामान चोरी कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा- 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
एसपी अमित कुमार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार फरार आरोपियों की गिरफ्तार के निर्देश दिए जा रहे हैं। पुर्व मे आरोपी गौरव रघुवंशी 24 साल निवासी गुना, गंगु उर्फ गंगाराम पिता पारदी 30 साल निवासी गुना, देवेन्द्र सोनी 59 साल निवासी संतोषी गुना, सागर सोनी 34 साल निवासी गुना को गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से 31 लाख से अधिक का चोरी का सामान जब्त किया जा चुका है
प्रकरण मे आरोपी पवन उर्फ भुवन पारदी 40 साल निवासी अहमदाबाद को गिरफ्तार
किया गया।आरोपी से पुछताछ में आरोपी ने अन्य आरोपीगणो के साथ मिलकर कुल 150 किलो चांदी एवं 1 किलो 50 ग्राम (105 तोला) सोना पांच बडी थैलीयो मे भरकर चुराकर ले जाना एवं आपस मे बाट लेना बताया।

आरोपी ने चोरी का सामान घर के पिछे जमीन में दबाकर रखा था। आरोपी की निशानदेही पर चांदी के जेवरात बिछिया, पाईजेप, कंदोरा, कडे, चेन, हाथ की चुडी, कुल वजन 2 किलो 58 ग्राम किमती 2 लाख 25 हजार रुपए का मश्रुका जप्त किया गया। शेष हिस्से मे आया माल बेच देना बताया जिसके संबंध मे विवेचना की जा रही है।
पुलिस के अनुसार प्रकरण मे आरोपी पवन उर्फ भुवन उर्फ झाडीया का आपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त होकर आरोपी के खिलाफ 20 से अधिक लुट , डकेती , हत्या , हत्या का प्रयास , नकबजनी जैसे गंभीर अपराध पंजीबध्द है। आरोपी पवन रतलाम जिले से 10 हजार रुपये का फरारी इनामी अपराधी था। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी –

  1. गौरव रघुवंशी पिता बुंदेलसिंह रघुवंशी उम्र 24 साल नि. ग्राम पिपरीया थाना गुना केन्ट जिला गुना
  2. गंगु उर्फ गंगाराम पिता बापुडा पारदी उम्र 30 साल निवासी नई कनेरी ( खेजरा चक ) थाना धरनावदा जिला गुना
  3. देवेन्द्र सोनी पिता टीकाराम सोनी उम्र-59 साल निवासी संतोषी माता मंदिर के पास वार्ड नं.-15 गुना थाना सिटी कोतवाली जिला गुना
    4.सागर पिता गजानन्द सोनी उम्र 34 साल निवासी नयापुरा वर्धमान कालोनी गुना

वर्तमान गिरफ्तार आरोपी

पवन उर्फ भुवन उर्फ झाडीया पिता बापुडा पारदी उम्र 40 साल निवासी ग्राम छोटी कनेरी खेजरा चक थाना धरनावदा

फरार आरोपी

  1. कालिया उर्फ कालिचरण उर्फ हरिसिह पिता सागरमल पारदी निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा
  2. मुरारी पिता जगन्नाथ उर्फ जगन पारदी निवासी बिलाखेडी
  3. रामपुजन पिता हटेसिंह पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा
    4.राहुल पिता नाथुडा पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा

बरामद मश्रुका –

प्रकरण मे पुर्व मे जप्त मश्रुका – सोने के आभुषण कुल वजनी करीबन 151 ग्राम तथा चांदी के आभुषण कुल वजनी करीबन 10 किलो किमती कुल किमती 21,25,000/- रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त एक XUV कार किमती 10,00,000 रुपये जप्त किये गये इस प्रकार कुल करीबन 31,25,000 रुपये ( पच्चीस लाख रुपये) तथा के तथा प्रकरण मे

वर्तमान मे जप्त मश्रुका –

चांदी के जेवरात बिछिया , पाईजेप , कंदोरा , कडे , चेन , हाथ की चुडी , कुल वजन 2किलो 58 ग्राम किमती 2 लाख 25 हजार रुपेय का मश्रुका जप्त किया गया। कुल जप्त मश्रुका 33,50,000/- रुपये ।

सराहनीय भुमिका –

निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि. रामनारायणसिह ,सउनि रणवीरसिह तोमर , प्रआर जाकिर खान ,मृदंग सातपुते , जगदीश , आरक्षक ललीत सिंह जगावत , यशवन्त जाट , सुरेन्द्रपालसिंह सिसौदिया , दिनेश भार्गो वसीम , लक्ष्मण नागदा , संदीप , मोहित नोगीया , विष्णुसिंह, रणजीत , सवाराम पंवार सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है ।

By V meena

error: Content is protected !!