रतलाम ( ivnews ) शहर की अलकापुरी कालोनी में घर के बाहर खेल रहे दो साल के बच्चे को कार ने टक्कर मार दी. जिससे बच्चे की मौत हो गई. टक्कर मारने वाली कार नाबालिग चला रहा था। पुलिस ने नाबालिग सहित उसके पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

घटना सोमवार सुबह की है.मृतक दो वर्षीय ऋषिक पिता सचिन तिवारी है। ऋषिक पूर्व क्राइम ब्रांच अधिकारी रमेश तिवारी का पोता है। बच्चा घर के अंदर खेल रहा था। खेलते हुए अचानक से घर के बाहर आया। तभी शनि मंदिर की तरफ आई कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से बच्चे के सिर में चोट आने से वह बेसुध हो गया। इसी दौरान घर के सदस्य व पड़ोसी भी आ गए। तुरंत बेटे को लेकर परिजन 80 फीट रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मृतक बच्चा जुड़वा था। घटना के पहले दोनों भाई घर के अंदर खेल रहे थे। कार से टकराने के कुछ देर पहले ऋषिक दादी की गोद में था। दादी के हाथ में पूजा की थाली होने के कारण उसे नीचे उतारा था। वह दौड़ता हुआ घर के बाहर निकला। इसी दौरान कार की टक्कर लग गई। बच्चे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जिस कार से टक्कर हुई है वह 16 साल का नाबालिग चला रहा था। बालक उसी क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। पिता गांव से सुबह कार से बेटे से मिलने आए थे। तभी बेटे ने पिता से कहा कार से एक चक्कर लगाकर आता हूं। उसी दौरान गली में बच्चा कार की टक्कर से घायल हो गया. पुलिस ने बालक और उसके पिता पर अपराध दर्ज किया गया है।

By V meena

error: Content is protected !!