Oplus_16908288

रतलाम ( ivnews ). एक लम्बे समय अंतराल के बाद रतलाम में इतिहास और पुरातत्व को लेकर व्याख्यान और परिचर्चा का आयोजन राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह पॅंवार ने बताया कि संस्था विगत कई वर्षों से इतिहास और पुरातत्व के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए संस्था द्वारा स्थानीय गुलाब चक्कर पर 3 अगस्त , रविवार को दोपहर पश्चात 2.30 बजे से “रतलाम जिले के इतिहास और पुरातत्व” को लेकर एक व्याख्यान एवं परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रमेश यादव (वरिष्ठ पुरातत्व अधिकारी- पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल) एवं डॉ. ध्रुवेन्द्रसिंह जोधा (शोध अधिकारी डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर शोध संस्था भोपाल) अपने विचार रखेंगे। परिचर्चा से रतलाम जिले के इतिहास और पुरातत्व पर नवीन दृष्टिकोण से विचार-विमर्श एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
आयोजित परिचर्चा में रतलाम जिले के गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजनों, इतिहास एवं पुरातत्व में रुचि रखने वाले शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता रहेगी।
श्री पॅंवार ने बताया कि कार्यक्रम निर्धारित समय पर प्रारंभ हो जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन में सहभागिता के लिए सुभाष जैन (हमलोग), ओ पी मिश्र (युगबोध), आशीष दशोत्तर ( वनमाली सृजन केन्द्र), जी. जी. सिंह आम्बा (श्री सज्जन क्षत्रिय समाज परिषद), अश्विन कुमार शुक्ला (जिला पुरातत्व संघ), धीरेन्द्रसिंह राठौर (महाराजा श्री रतनसिंहजी बलिदान दिवस समारोह समिति), रत्नेश वियवर्गीय (जन अभियान परिषद), दिनेश शर्मा (अध्यक्ष शिक्षक सांस्कृतिक मंच), रणजीतसिंह राठौर (जनवादी लेखक संघ), विशालकुमार वर्मा (पतंजलि योग पीठ), अजीत जैन (अनुनाद), संजय सरल परसाई (स्वर श्रृंगार), डॉ. मुनीन्द्रकुमार दुबे (स्व. अरुण भार्गव स्मृति हिन्दी प्रचार-प्रसार समिति), डॉ. खश्बू जांगलवा (यज्ञ माँ कला निकाय केन्द्र), सुभाष यदव (सुषमा साहित्यिक संस्थान), कैलाश वशिष्ठ (अखिल भारतीय साहित्य परिषद), श्रीमती रश्मि पंडित (पाठक मंच), श्रीमती शोभना तिवारी (डॉ. शिवमंगलसिंह सुमन शोध संस्थान), नरेन्द्र शर्मा (कवच), जुझारसिंह भाटी( हल्ला गुल्ला), जयराजसिंह देवड़ा (समग्र शिक्षक संघ), इतिहास प्रेमी दीपक रायकवार ने शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर लाभ उठाएं ।

By V meena

error: Content is protected !!