रतलाम ( ivnews ) स्कूल मे मध्यान भोजन बनाने वाली महिला ने स्कूल के शिक्षक पर गलत नियत रखने का मामला सामने आया है . इस महिला ने शिक्षक के खिलाफ गलत नियत रखने सहित कई अनियमिता की लिखित शिकायत कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियो को की है. महिला शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाने भी पहुंची. लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. महिला ने सीएम हेल्प लाईन मे भी इस मामले मे शिकायत की है.
मामला सैलाना जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम बड़ीकला गांव के ई जी एस प्राथमिक विधालय का है. यहाँ पर माध्यहन भोजन बनाने का ककम करने वाले माँ अम्बे स्व सहायता समूह की सदस्य और विगत 18 वर्ष से माध्यहन भोजन बनाने का कार्य करने वाली एक महिला ने कलेक्टर को लिखित शिकायत कर बताया की स्कूल के शिक्षक वरदीचंद पिता मेघा निनामा विगत 19 जुलाई 2025 को विद्यालय में आये उस समय से कोई अध्यापक या अन्य स्टॉफ नहीं था। शिक्षक ने मुझे अपने कार्यालय में बुलाया उसके पश्चात कहने लगा कि आज तु मैं एक हो जाए बहुत समय से मैं देख रहा हूँ। तु बतला कि कब मिलेगी तब मेने कहा कि मुझसे क्यों मिलना है तो शिक्षक वरदी चंद ने कहा की कि तु सब समझती है तू अकेले में मिलना तुझे जो भी सामान, सुविधा रूपये अन्य साधन चाहिए वह सब देता रहूंगा। मैं जब तक नौकरी करूंगा तब तक तुझे कोई यहाँ से निकाल नहीं सकता है।
महिला ने शिकायत मे बताया की वह शिक्षक के मनतव्य को समझकर अकेले में मिलने से इंकार कर दिया तब उक्त शिक्षक आकोश में आकर मुझे अपशब्द कहने लगा और कहा कि तु बच्चों को जहर ‘खिला देगी ऐसा मैने सुना है ऐसे असत्य आरोप लगाये. यह बात वहाँ पर उपस्थित सभी व्यक्तियों ने सुनी जो सबको बुरी लगी। महिला ने शिकायत मे कहा की इसके सम्बन्ध में जब भी आवश्यक होगा मैं साक्षीगणों के कथन करवाने के लिए पाबंध हूँ। इस शिक्षक ने मध्यान भोजन के अंतर्गत शासन से मिलने वाली राशि सहायता राशि के लिए मेरे दो बैंक खाते 1 जिला सहकारी बैंक सैलाना एकाउन्ट नम्बर 166001241913 त्तथा दुसरा बैंक खाता बैंक ऑफ बडौदा सैलाना जिला रतलाम कालिका माता रोड एकाउन्ट नम्बर 44490100000520 में राशि का आहरण करता रहा. शिक्षक ने मुझे कहा था कि दोनों बैंकों में तुम्हारे रूपये 4.-4 हजार रूपये तुम्हारे मेहनताने के आयेगें उसमें से एक खाते के रूपये रखना है। दुसरा बैंक खाता बडौदा में प्राप्त होने वाली आहरण राशि शिक्षक मेरे हस्ताक्षर करा कर प्राप्त कर लेता रहा। शिक्षक ने मेरे उक्त बैंक खाते को माह अप्रैल में होल्ड कर करवाया। तथा कुल रूपये 94,000/- चौराणु हजार रूपये की शासकीय राशि मेरे बैंक खाते में तब प्रतिप्रार्थी ने प्रार्थीया का खाता, होल्ड कर
जाली हस्ताक्षर कर सम्बन्धित अधिकारी को भेज दिया है जिसकी मुझे बाद में जानकारी हुई। शिकायत मे महिला ने मांग की बकी उसके साथ हुई धोखाधडी जालसाजी कूटरचना का लेख लिखने के विरूद्ध ‘मोग्य विधिवत कानूनी कार्यवाही की जाकर शिक्षक को उक्त पद से हटाया जाकर निष्पक्ष रूप से जाँच करवाये जाये.

By V meena

error: Content is protected !!