Oplus_16908288

रतलाम ( ivnews ) सड़क पर पालतू कुत्ता घुमा रहे पिता पुत्र और भतीजे पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया. हमले मे तीनो गंभीर घायल हो गए. तीनो को इलाज के लिये इंदौर रेफर किया गया. घटना के बाद पुलिस ने दो नामजद सहित कुछ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हमलावर अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है…..

घटना रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र की है. महिदपुर रोड -ताल फटे क्षेत्र में बीती रात करीब साढ़े दस बजे उस अपन पालतू कुत्ता घुमा रहे नीलेश राठौर के साथ कुत्ता घुमाने को लेकर सद्दाम मंसूरी ने विवाद शुरू किया और विवाद इतना बढ़ गया की सद्दाम मंसूरी ने अपने साथियों के साथ नीलेश राठौर पर चाकुओ से हमला कर दिया. बीच बचाव करने आये नीलेश के पुत्र शुभम,और भतीजे और सचिन पर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकूओ के हमले से तीनो बुरी तरह से घायल हो गए. घटना के बाद सद्दाम मंसूरी और उसके साथी भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर ताल थाना प्रभारी टीआई, डावरे पुलिस बल के साथ मोके पर पहुचे. तीनो घायलों को इलाज के लियर ताल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहाँ से जावरा रेफर किया गया. जावरा से रतलाम रेफर किया गया. फिर तीनो की गंभीर स्तिथ को देखतर हुए डॉक्टर इंदौर रेफर कर दिया. ताल पुलिस के अनुसार हमला सद्दाम मसूरी और उसके साथी सुरेश सहित अन्य युवको द्वारा किया गया. साडम मंसूरी और सुरेश ग्राम जमुनिया शंकर के रहने वाले है। हमले के पीछे का कारण
घटना के बाद आरोपी सद्दाम व सुरेश दोनों मौके से फरार हो गए है। घायलों को तत्काल उपचार के लिए रतलाम रेफर कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश तेजी से जारी कर दी.घटना को लेकरनागरिकों मे रोष का माहौल है।

By V meena

error: Content is protected !!