रतलाम ivnewsसड़क हादसे में घायल की बाइक चुरा कर भागने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । खबर के मुताबिक 4 अप्रेल को डेलनपुर के समीप असलम खान व एक अन्य की बाइक में आमने सामने से भिड़ंत होने पर दोनो घायल हो गए थे । क्षेत्रिय रहवासी घायलो को अस्पताल ले गये थे , दुर्घटनाग्रस्त बाइक मौके पर ही पड़ी थी ।

हादसे के बाद घायल असलम के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो बाइक नही मिली । तो पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने मुखबीर लगा कर तलाश की तो बाइक बंजली निवासी भरत पिता बाबूलाल डामोर, डेलनपुर निवासी मनीष पिता बद्रीलाल डोकोडिया, पल्दुना निवासी राहुल पिता पन्नालाल गायरी से चुराई गई बाइक बरामद हुई । गिरफ्तार तीनो आरोपियों से साखतली फंटे से चुराई गई एक और बाइक भी पुलिस ने बरामद की ।पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!