रतलाम ( ivnews ) अवैध डोडा चुरा तस्करी मे शामिल आठ माह से फरार पांच हजार के एक इनामी तस्कर को पिपलोदा पुलिस ने पकड़ने मे सफलता हासिल की. इस तस्कर का एक साथी घटना के समय पुलिस गिरफ्त मे आ गया था.

घटना का संक्षिप्त विवरण –

रतलाम पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में पिपलोदा पुलिस ने 18 अगस्त 2024 को माउखेडी पंचेवा आम रोड से अल्टो कार से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर थाना पिपलोदा पर अपराध धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी अजय सिंघानिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था घटना मे शामिल आरोपी सोनु पिता कारुलाल मीणा उम्र 22 साल निवासी ग्राम लखनिया थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान घटना के बाद से फरार था. फरार इस आरोपी पर रतलाम पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रुपये का ईनाम उदघोषित किया था. इस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए अति. पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी जावरा के निर्देशन पर थाना प्रभारी पिपलौदा के द्वारा टीम गठित कर तलाश शुरू की गई. टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर 11अप्रैल 2025 को विगत आठ माह से फरार चल रहे 5000 रुपये के ईनामी आरोपी सोनु पिता कारुलाल मीणा उम्र 22 साल निवासी ग्राम लखनिया थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से पुछताछ कि जा रही है ।

नाम गिरफ्तार आरोपी –

सोनु पिता कारुलाल मीणा उम्र 22 साल निवासी ग्राम लखनिया थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान

सराहनीय भुमिका –

पिपलोदा पुलिस थाना प्रभारी निरी. प्रकाश गडरिया , उनि पंकज राजपूत , आर. राजेश पटेल , जितेन्द्रमाली,त्रिलोकसिह ,सैनिक अशोक कुमावत की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!