रतलाम ( ivnews ).सेवावीर सामाजिक कल्याण समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के दिन एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।आयोजन मे नगर के हजारों धर्म प्रेमी सज्जनों ने सम्मिलित हो कर इस लक्ष्य को पूर्ण किया।संतो के सानिध्य में किया गया यह आयोजन भक्तों की आस्था का केंद्र बना।संतो का स्वागत भव्य पुष्पवर्षा के द्वारा किया गया बाद में संत मंचासीन रहे।
आयोजन में समस्त सामाजिक संगठन,सामाजिक सेवा संगठन,राजनैतिक तथा गैर राजनीतिक संगठन,स्कूल,कॉलेज,कोचिंग विद्यार्थी एवं शिक्षक गण,व्यायामशाला,हेल्थक्लब,जिला के ग्रामीण जन,समस्त एसोसिएशन, समाज प्रमुख तथा समस्त मातृ शक्ति की मुख्य भूमिका रही।हनुमान जी बन कर आये छोटे बच्चो की भी इस आयोजन में भूमिका रही.भक्ति, सेवा, समर्पण और संगठन की मिसाल बने इस आयोजन के अंत में सेवावीर परिवार ने सभी सहयोगियों, श्रद्धालुओं, कार्यकर्ताओं और सहयोगी संस्थाओं का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!