रतलाम ( ivnews ) अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ पुलिस द्वारा लगातार जारी है. जावरा शहर पुलिस ने दो युवकों को अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़ा. इन युवकों से 55 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD जब्त की गई.

घटनाक्रम :-

रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है । इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो , थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन के मागर्दशन मे उनि.रघुवीर जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये 2.अप्रैल 2025 को बैगमपुरा रोड ईदगाह के सामने जावरा से आरोपी शाकिर उर्फ बावा पिता सईद खाँ जाति नियारगर मुसलमान उम्र 33 साल निवासी गढी प्रतापपुर जिला बाँसवाडा राजस्थान हामु शाहबुद्दीन सरकार दरगाह के पास नीमच थाना नीमच केन्ट व आरोपी अरशद खान पिता अमजद खान जाति पठान मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मनासा रोड बगीचा नम्बर 04 नीमच थाना नीमच केन्ट जिला नीमच को अवैध मादक पदार्थ एमडी 55 ग्राम किमती 6 लाख 30 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपीयो को न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से एमडी के स्त्रोत संबंध मे पुछताछ जारी है ।

आपराधिक रिकॉर्ड–

आरोपी शाकिर उर्फ बावा पिता सईद खाँ जाति नियारगर मुसलमान के विरुध्द अन्य थाने पर हत्या, हत्या का प्रयास तथा अवैध हथियार रखने के अपराध पंजीबद्द है।

गिरफ्तार आरोपी-
1. शाकिर उर्फ बावा पिता सईद खाँ जाति नियारगर मुसलमान उम्र 33 साल निवासी गढी प्रतापपुर जिला बाँसवाडा राजस्थान हामु शाहबुद्दीन सरकार दरगाह के पास नीमच थाना नीमच केन्ट
2. अरशद खान पिता अमजद खान जाति पठान मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मनासा रोड बगीचा नम्बर 04 नीमच थाना नीमच केन्ट जिला नीमच

जप्त मश्रुका-

अवैध मादक पदार्थ एमडी 55 ग्राम मय एक मोटरसायकल काले रंग की हिरो स्प्लेण्डर मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट कुल किमती 6 लाख 30 हजार रुपये ।

सराहनीय भुमिका –

निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी ,प्रआर मृदंग सातपुते , जाकिऱ खान, आरक्षक राधेश्याम चौहान सुरेन्द्र सिह, यशवन्त जाट, राजेश पंवार, अभय चौहान,रवि कुमार , जीवन विश्वकर्मा , शैलेन्द्रसिह , ललीत जगावत , रामप्रसाद मीणा रणजीत , चंद्रपाल , आकाश व सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।

By V meena

error: Content is protected !!