Oplus_16908288

रतलाम ( ivnews ) रतलाम मे भाजपा नेता के भाई के घर मे छिपे हुए पांच लाख के इनामी आतंकी को रतलाम पुलिस ने बीती रात को पकड़ा. इस आतंकी की एन आई ए को काफी समय से तलाश थीं. यह आतंकी प्रतिबंधित संगठन सुफा का संस्थापक सदस्य होकर पदाधिकारी था.जयपुर मे हुए बम विस्फोट योजना के बाद से एन आई ए को इसकी तलाश थीं.

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पत्रकारवार्ता मे बताया की बीती रात पुलिस द्वारा पकड़े गए आतंकी फ‍िरोज उर्फ सब्‍जी पिता फकीर मोहम्‍मद (48) अलसुफा संगठन के प्रमुख पांच संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक था। बल्कि यह इस संगठन का खजांची भी था। जयपुर ब्‍लॉस्‍ट की शाजिश में कुल 11 सदस्‍यों के पकड़े जाने के बाद एआईए को इसकी तलाश थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह फ‍िरोज रतलाम में भी कोई घटना को अंजाम देने वाला है। साथ ही रतलाम में ही यह शरण लिए हुए है। मुखबिर सूचना पर इसे आनंद कॉलोनी स्‍थ‍ित मशरफ खान के यहां से पकड़ा। इस आतंकी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों के साथ इसने झूमाझटकी की, खुद को छुड़ाने के प्रयास भी किया। लेकिन इसे दबोच लिया गया। पकड़ा गया आतंकी मशरूफ की पत्नी रेहाना का भाई है. मसरूफ खान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मंसूर जमादार का भाई है.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि 30 मार्च 2022 को थाना निंबाहेड़ा राजस्थान पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार MP 43 CA 7091 को रोककर तलाशी ली। तब उसमें तीन व्‍यक्ति जुबेर पिता फकीर मोहम्मद पठान, सैफुल्ला उर्फ सैफ खान पिता रमजानी अली एवं अल्तमश पिता बशीर खां तीनों निवासी रतलाम को विस्फोटक एवं बम बनाने मे प्रयुक्त होने वाला टायमर, सेल, वायर सहित अन्य सामग्री के साथ पकड़ा था।


पूछताछ के दौरान तीनों व्यक्ति खूंखार अलसुफा नामक संगठन से जुड़े थे। जिन्‍होंने अपने संगठन सुफा के अन्य 8 सदस्यों आमीन फावड़ा, आमीन हाजी, मजहर उर्फ छोटू, इमरान पठान, यूनुस साकी, इमरान मटका, आकिब महाराष्ट्र एवं फिरोज उर्फ सब्जी के साथ उक्त विस्फोटक पदार्थ के द्वारा जयपुर में सीरियल ब्लास्ट कर आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी। थाना निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 150/22 धारा 4,5,6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं धारा 13, 15, 16, 18 एवं 20 UAPA के तहत पंजीबद्ध किया गया था.

उक्त मामला अंतरराज्यीय होने पर एन आई ए द्वारा प्रकरण क्रमांक 18/2022/NIA/DLI दर्ज किया गया। प्रकरण में NIA एवं राजस्थान पुलिस द्वारा 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। 11 वा आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी जो अलसुफा संगठन के प्रमुख 05 संस्थापक सदस्यों में से एक था जिसके पास संगठन के खजांची का पद था जो फरार चल रहा था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। जिसकी गिरफ्तारी पर एन आई ए द्वारा 05 लाख रुपए के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।

ऐसे पकड़ाया आतंकी…

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निंबाहेड़ा के अपराध क्रमांक 150/22 एवं NIA के प्रकरण क्रमांक 18/2022/NIA/DLA ka 05 लाख रुपए का उदघोषित इनामी वांटेड आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी पिता फकीर मोहम्मद रतलाम शहर में गंभीर घटना कारीत करने के उद्देश्य से आया हुआ है।
मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर 4 अलग अलग टीम बनाकर शहर में खोजबीन शुरू की गई। फरार आरोपी के छिपने के संभावित ठिकानों के आसपास पुलिस टीम द्वारा गोपनीय तरीके से सर्चिंग करते हुए मुखबिर सक्रिय किए गई। 2 दिन की लगातार प्रयास के बाद मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि वांटेड आरोपी फिरोज उसकी बहन रेहाना निवासी आनंद कॉलोनी के घर छिपा हुआ है।
मुखबिर सूचना पर 02 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में रतलाम पुलिस की 02 टीम बनाई गई। पहली कट ऑफ टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व में तथा दूसरी स्ट्राइकिंग टीम नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आमों के नेतृत्व में बनाई गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त उद्घोषित आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान संभावित खतरे के संबंध में विस्तृत रूप से बीफ्रिंग कर टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान आनन्द कालोनी रवाना हुए। आनन्द कालोनी स्थित रेहाना के निवास के समीप पहुँचकर ब्रीफिंग अनुसार कट ऑफ टीम के सदस्यों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, कार्य.निरी. नीलम चौंगड़, निरीक्षक संदीप तोमर, सुबेदार मोनिका चौहान, उनि जे.आर. जामोद, सउनि रमेश थुरेचा, सउनि भंवरसिंह भुरिया आदि द्वारा घेराबंदी की गई। योजना अनुसार स्ट्राईकिंग टीम के सदस्यों नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो, उनि सत्येन्द्र रघुवंशी, सउनि संतोष अग्नीहोत्री, का़.प्र.आर. 67 राहुल जाट, का.प्र.आर.447 हिमाशु यादव, का.प्र.आर. 650 शैलेश ठकराल, आरक्षक 218 विपुल भावसार, आरक्षक 352 शिवराम मोर्य, आरक्षक 556 कुलदीप व्यास के द्वारा निवास स्थल पर पहुंचे कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी फिरोज द्वारा उनि सत्येंद्र रघुवंशी और प्र आर राहुल जाट के साथ झुमा झटकी कर छुड़ाकर भागने का प्रयास किया जिसे काफी मशक्कत के बाद नियंत्रण में लेकर गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले में थाना स्टेशन रोड पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम कारवाई की जा रही है।

By V meena

error: Content is protected !!