
रतलाम ( ivnews ) ट्रेक्टर ट्राली मे भरकर अवैध रूप से ले जाई जा रही सो पेटी शराब को पुलिस ने पकड़ा है. ट्रेक्टर चालक पुलिस की घेराबंदी को देखकर ट्रेक्टर छोड़कर भाग निकलने मे सफल रहा. पुलिस ने ट्रैक्टर मय ट्राली सहित पकडी गई शराब की 100 पेटीया. जप्त की. मश्रुका की कुल किमती 10,96,500/- रुपए आँकी गई है.
घटना का संक्षिप्त विवरण-
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ एवं अवध शराब की धरपकड़ अभियान के अंर्तगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी आलोट श्रीमती शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बरखेड़ा श्री मति रेखा चौधरी के नेतृत्व में थाना बरखेड़ा की टीम द्वारा अवैध शराब की धर पकड़ की कार्यवाही की गई. 11 मार्च 2025 को मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए सुखाखेड़ा फंटा ताल बरखेड़ाकला रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान घटनास्थल से 69 कार्टुन देशी प्लेन शराब, व 31 कार्टुन ‘देशी मसाला शराब कुल 100 कार्टून शराब के ‘कुल 900 लीटर शराब कुल ‘कीमती 3,96,500 रुपये तथा एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेकटर बिना नम्बर का मय ट्राली के किमती 7,00,000 रुपये ‘को जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमाक 42/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
बरामद/जप्त माल-
देशी प्लेन शराब के व 31 कार्टन, देशी मसाला शराब के कुल 100 कार्टून सहित, कुल 900 लीटर शराब, कुल कीमती 3,96,500 रुपये तथा एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर बिना नम्बर का मय ट्राली के किमती 7,00,000 रुपये(सात लाख रुपए)
सराहनीय योगदान-
निरी रेखा चौधरी, सउनि आर. सी. भम्भोरिया, का प्रआर धर्मेन्र सिंह, संदीप सिंह, आर. ओम रावत, ईश्वर धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।
