
रतलाम ( ivnews ) रतलाम से चित्तोडगढ़ जाने जाने वाली डेमू ट्रैन एक हादसे का शिकार होते होते बच गई.चलती हुई डेमू ट्रैन का इंजन ट्रैन के डिब्बो को छोड़कर आगे चला गया. जिससे ट्रैन दो पार्ट मे विभाजीत हो गई. इस हादसे के कारण ट्रैन करीब डेड घंटे तक ख़डी रही.
घटना रतलाम चितोड़गढ़ रेल खंड पर बढ़ायला चौरासी और जावरा रेलवे स्टेशन के बीच की है. डेमू ट्रैन रतलाम से चितोड़गढ़ के लिए अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई. ट्रैन जब बढ़ायला चौरासी स्टेशन पर रुकने के बाद पुन चली तो कुछ देर बाद हीं ट्रैन के इंजन ने डिब्बो को छोड़ दिया. जिससे ट्रैन दो भागो मे विभाजित हो गई. हालाकी इससे कोई जन हानि नहीं हुई लेकिन यात्रीओ मे दहशत सी फेल गई थीं.
इस हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे कर्मचारियों का अमला मोके पर पंहुचा. हादसे की वजह को देखा तो पता चला की इंजन और डिब्बे के बीच कपलिंग टूटने के कारण यह हुआ. घटना करीब सुबह साढ़े दस बजे की है तब से ख़डी ट्रैन को इंजन और डिब्बो को जोड़कर करीब डेड घंटे बाद अपने गंतव्य चित्तोदगढ़ के लिए रवाना किया गया. इस हादसे से. एक बार फिर रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होता है की जब रतलाम से ट्रैन को रवाना किया गया था तो क्या उसका परिक्षण नहीं किया गया होगा. अगर परिक्षण के बाद भी यह हादसा हुआ है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा.
