
रतलाम ( ivnews ) रोटरी क्लब रतलाम डायमंड के तत्वाधानरोटरी क्लब का स्थापना दिवस बिरियाखेड़ी स्थित वृद्ध आश्रम एवं स्पोर्ट्स कंपलेक्स पर धूमधाम से मनाया गया.
रोटरी क्लब अध्यक्ष आश्विन शर्मा ने बताया की रोटरी की शुरुआत शिकागो शहर में पॉल हैरिस नामक वकील ने की थी। रोटरी के माध्यम से पेशेवर विचारों का आदान-प्रदान कर सके एवं सार्थक आजीवन मित्रता बना सके यही रोटरी का मूल मंत्र है.रोटरी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी पोलियो उन्मूलन में अहम भूमिका रही दुनिया भर में सद्भावना और शांति सेवा को बढ़ावा देना एवं विभिन्न समुदाय के लोगों को एक साथ लाना यही हमारा उद्देश्य है यह गैर राजनीतिक , और गैर धार्मिक संगठन है

बिरियाखेड़ी स्थित प्रथम आश्रम में निवास रथ बुजुर्गों को वस्त्र वितरण एवं उनकी आवश्यक जीवन यापन हेतु वस्तुएं प्रदान कर आज के दिन को सार्थक किया इसके साथ ही बिरियाखेड़ी स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मलखंभ एवम् योग करने वाले खिलाड़ियों को पोषण, एवम् पढ़ाई सामग्री वितरित की गई। रोटरी क्लब द्वारा समाजसेवी पवन सोमानी, जयेश वसावा, संजय पांडे, धर्मेंद्र सिंह , जितेंद्र धूलिया एवम् गायत्री देवी को सम्मानित किया गया। इस अवसर रोटेरियन सुरेंद्र झामर, राहुल श्रीवास्तव, विनय दुबे, मिथिलेश मिश्र, राजेंद्र सिंह राठौर तनु शर्मा, अनु शर्मा, आंचल शर्मा एवम् गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
