Oplus_131072

रतलाम, ( ivnews ) सैलाना के समीप केदारेश्वर घाट के नीचे पुलिया टर्न पर ट्रक हादसे का शिकार हो गया.हादसे में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर हुआ. सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रवाना किया. ग्रामीणों की सहायता से शवों को निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

यह हादसा हुआ रतलाम बांसवाड़ा सड़क मार्ग पर सैलाना से आगे केदारश्वर घाट के पास अम्बाकुइया पुलिया के टर्न पर….पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम से गुजरात की तरफ मक्का भरकर जा रहा ट्रक क्रमांक MH18BG4066 टर्न पर 20 फीट खाई में गिर गया। ट्रक पूरी तरह से बिखर गया।

हादसा इतना खतरनाक था कि अनाज की बोरी 100 से 150 फिट तक चली गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार चल रहा है।हादसे में ईश्वर पिता पुंजा मईडा, संजू पिता नाहर मईडा और केशरीमल पिता भीमा मईडा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। सुभाष पिता भेरु डाबी गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही सरवन थाना के पुलिसकर्मी पहुंचे।पुलिस ने ग्रामीणो और से जेसीबी की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाकर बाहर निकला. ट्रक मे फसे लोगो को ट्रक को काटकर निकाला गया.सभी को एंबुलेंस द्वारा सरवन अस्पताल मेडिकल उपचार के लिएरतलाम मेडिकल. कालेज भेजा गया.

By V meena

error: Content is protected !!