
रतलाम ( ivnews ). शहर के दीनदयाल नगर थाना परिसर मे एक व्यक्ति ने आधी रात को पेट्रोल डाल आग लगा ली. आग मे बुरी तरह से झूलसे व्यक्ति को पुलिस कर्मियों ने आग बुझाकार इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया. जहा से इसकी गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया गया.इस व्यक्ति द्वारा ऐसा बड़ा कदम उठाये जाने के पीछे उसके मोहल्ले मे अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगो के खिलाफ कलेक्टर से लेकर एसपी को की गई शिकायत पर उचित कारवाई नहीं होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस अभी सही कारण जांच मे सामने आने की बात कह रही है.
पीड़ित व्यक्ति अजय सिंह अपने मोहल्ले मे अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विगत दो माह से कलेक्टर से लेकर एसपी के चक्कर लगा चूका था. लेकिन अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामूली धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर लिया था. इसके बाद फिर अवैध शराब बेचने वालो ने पीड़ितअजयसिंह के साथ मारपीट की. जिसमे उसकी एक हाथ की तीन अंगुलिया कट गई थीं. लेकिन फिर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला साधारण धाराओं मे दर्ज किया. इससे आहात होकर आज पीड़ित अजयसिंह ने यह कदम उठाया.
यह सनसनी खेज घटना हुई है शुक्रवार की आधी रात को…..अपने द्वारा की गई शिकायत को लेकर पीड़ित युवक अजयसिंह दीनदयाल थाने पंहुचा था. उसके द्वारा अपनी शिकायत मे अंगुली काट दिए जाने का उल्लेख नहीं होने पर आपत्ति जताई और आरोपियों पर कारवाई नहीं होने से आहात होकर खुद पर पेट्रोल डाल लिया. कुछ ही देर मे अजय सिंह आग की लपटो मे घिर गया. पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते तब तक पीड़ित अजय काफी झुलस गया. पुलिसकर्मियों ने ही जैसे तैसे आग बुझाकर पीड़ित को रतलाम के मेडिकल कालेज पहुंचाया. यहाँ डॉक्टरो ने उसकी गंभीर स्तिथि बताई. लगभग 50 प्रतिशत से अधिक झुलस जाने के करण उसे तत्काल इंदौर एम वाय हॉस्पिटल रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलने पर मेडिकल कालेज मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, सीएसपी सतेंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, मानक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, सहित बड़ी संख्या मे पुलिस कर्मी पहुंच गए थे. जिस एम्बुलेंस से पीड़ित को रेफर किया गया उसमे पुलिस के एएसआई सहित दो पुलिसकर्मी भी गए है. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित अजय ने जिन अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ शिकायत की थीं वह भाजपा की एक महिला पार्षद के रिश्तेदार है. अजय सिंह द्वारा पहली बार शिकायत की गई थीं उसके बाद अवैध शराब बेचने वालो ने अजय सिंह के साथ मारपीट की थीं. जिस पर पुलिस ने जो प्रकरणद र्ज किया था उसमे आरोपियों मे उस भाजपा पार्षद का नाम भी है. भाजपा पार्षद का नाम आने के बाद भाजपा पार्षद दल का एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाक़ात भी की थीं.
