रतलाम ( ivnews ) बेटे की शादी मे मैरिज गार्डन मे महिला संगीत के कार्यक्रम मे व्यस्त परिवार के मकान मे चोरी की बड़ी वारदात हो गई. चोर मकान से नगदी सहित करीब आधा करोड़ के माल पर हाथ साफ कर दिया.

वारदात का खुलासा परिवार के आज सुबह मैरिज गार्डन से घर लौटने पर हुआ. शहर सराय स्थित नाकोड़ा ड्रेसेस के संचालक सुनील मूणत दीनदयालनगर में रहते है। घर पर शादी का आयोजन है। सुनील के बेटे की शादी का कार्यक्रम सागौद रोड चंपा विहार पर हो रहा है। शनिवार की शाम को महिला संगीत में पूरा परिवार गार्डन पर था और मोहल्ले के रहवासी भी गार्डन में आए थे। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया।

बदमाश घर के बाहर से ही ऊपरी मंजिल पर चढ़े और दरवाजे का कांच तोडक़र अंदर से चिटकनी खोलकर अंदर घुसे। कीमती सामान खंगालने के लिए बदमाशों ने आलमारी को तोडक़र सोना-चांदी सहित नगदी पर हाथ साफ कर गए। परिवार आज सुबह जब गार्डन से घर लोटा तो देखा की कमरे मे रखी
आलमारी टूटी मिली। आलमारी से सोना-चांदी और नगदी नदारत मिले। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दीनदयाल nagar थाना पुलिस ने पहुंचकर मौके का मुआयना किया। मकान पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगे है जिनके फूटेज खंगाले जा रहे है। कैमरे में दो बदमाशों की हरकत कैद हुई परिवार के लोगो के मुताबिक चोर चार सो ग्राम की सोने की डल्ली, कुछ सोने चांदी जेवर,सहित 12 लाख से अधिक की नगद राशि ले गए है. घर मे इतनी नगद राशि शादी के खर्च के भुगतान के लिये रखी गई थीं. पुलिस चोरी किबीस वारदात को अंजाम देने वालो का पता लगाने के लिए जुट गई है.

error: Content is protected !!