रतलाम ( ivnews ) विधुत केंद्र मे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने पकड़ने. मे सफलता हासिल की. इनके पास से चुराया गया सामान भी जब्त किया गया है.गिरोह के दो फरार सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है.
घटना का संक्षिप्त विवरणः–
थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर फरियादी मुकेश पिता पुंजालाल डाबी जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम नंदलई थाना औ.क्षै.रतलाम ने विद्युत सयंत्र WTG नम्बर P-112, PR-16 पाईन्ट माल्याखो पहाड़ी रतलाम पर दिनांक 17.01.25 के 01.30 बजे कॉपर वायर के 05 बंडल, 06 प्लेटे तांबे ,03 पट्टी तांबे की कुल किमती 1,50000/- रूपये के चोरी हो जाने की रिपोर्ट की। रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्र. 44/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस पंजीबध्द किया गया। पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के द्वारा माल मुल्जिम की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र घनघौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना दीनदयाल नगर रतलाम रविन्द्र डण्डोतिया के नेतृत्व मे माल मुल्जिम पतारसी हेतु निर्देश दिये गये थे थाना दीनदयाल नगर रतलाम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी करणसिह पिता मानसिह डांगी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम वाक्यापाडा रतलाम व ईश्वर पिता लालजी पारगी उम्र 22 वर्ष निवासी वाक्यपाडा रतलाम को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से कॉपर वायर के 03 बंडल ,06 प्लेटे तांबे, 03 पट्टी तांबे की व घटना मे प्रयुक्त वाहन मारुति सिल्वर कलर की जीईन कंपनी की गाडी क्रमांक एमपी 43 सी 4218 को जप्त की गयी व शेष दौ कापर वायर के बंडल बारे मे आरोपी गणो ने पूछताछ के दौरान घटना मे साथी आरोपी राहुल व बालु के पास होना बताया ।
जप्त मश्रूका –
कॉपर वायर के 03 बंडल ,06 प्लेटे तांबे, 03 पट्टी तांबे की कीमती कुल 120000 रु. व घटना मे प्रयुक्त वाहन मारुति सिल्वर कलर की जीईन कंपनी की गाडी क्रमांक एमपी 43 सी 4218
गिरफ्तार आरोपी
1. ईश्वर पिता लालजी पारगी उम्र 22 वर्ष निवासी वाक्यपाडा
2. करणसिह पिता मानसिह डांगी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम वाक्यापाडा रतलाम
फरार आरोपी
1. राहुल निवासी ग्राम वाक्यापाडा रतलाम
2. बालु निवासी ग्राम वाक्यापाडा रतलाम
सराहनीय भूमिका-
उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी दीनदयाल नगर श्री रविन्द्र डण्डोतिया, उनि. किशनलाल रजक, प्र. आर. 496 मनीषओझा, आर, 788 दीपक सिह,आर 702 जितेन्द्रसिह शक्तावत, आर 621धीरज यादव, आर 651 रावजी गणावा,आर 738 मनोहरसिह आर. 33 दीपक वसुनिया व सेनिक 1075 अमित शुक्ला थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।