रतलाम / करीब पांच दिन पहले महू नीमच फोरलेन पर नामली के समीप काण्डरवासा फन्टे के पास मिले दो युवकों के शवों की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया। दोनो युवकों की हत्या कर शवों को दुर्घटना का रूप देने के लिए फोरलेन पर फेंक दिए गए थे।
दोनो युवकों की हत्या दो गुटों के वर्चस्व की लड़ाई को लेकर की गई। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं 14 फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
नामली क्षेत्र में केसरिया और विश्वास गुट के बीच यह विवाद 2020 से चल रहा था। क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई के लिए ये गुट काम करते रहे। यही वजह इनके बीच विवाद का कारण बनी। मृतक दोनों युवक केशव और गजेंद्र केसरिया ग्रुप से जुड़े थे और आरोपी विश्वास ग्रुुप से जुड़े हुए हैं।
आरोपियों ने केशव और गजेंद्र की बाइक को पहले कार से टक्कर मारी और इसके बाद उन पर हमला करके मौके पर ही उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद दूसरे वाहनों से शव और बाइक को कांडरवासा फंटे पर हाईवे पर रख दिया।
ऐसे रची गई थी साजिश
एसपी राहुल लोढा ने पत्रकारवार्ता में बताया की मुख्य आरोपी सूर्यपालसिंह व साथियों ने योजना बनाकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया। मृतक केशव व गज्जू बांगरोद में अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में गए थे। वहां से आने के दौरान आरोपियों ने ब्लेक क्रेटा कार से बांगरोद से नेगड़दा के बीच मृतकों की बाइक को टक्कर मारी। जिसके बाद हॉकी, फावड़े व गेती से उनके साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी। आरोपियों ने दोनों के शव कार में रखकर हाईवे पर फेंक दिए जिससे यह हत्या एक्सीडेंट लगे और वहां से भाग निकले। पुलिस जांच के दौरान सामने आया की आरोपियों का मृतकों से पुराना विवाद था। और बदला लेने की नीयत से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने सायबर व अन्य तथ्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस रिमांड में है इनसे और भी पूछताछ जारी है। इनके द्वारा आपराधिक गतिविधियों को कारित करने के लिए केसरिया ग्रुप व विश्वास ग्रुप की भी बाते सामने आ रही है। जिन पर भी पुलिस जांच कर रही है।
सात आरोपी गिरफ्तार
1= सूर्यपालसिंह पिता मदनसिंह पडियार (29) निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम ( कुल अपराध -12)
2== राहुल पिता शंकरलाल जाट (30) निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना हा.मु.कस्तुरबा नगर रतलाम ( कुल अपराध -06 )
3== बबलु पिता अमृतलाल गुर्जर (31) निवासी ग्राम बिबडोद थाना दिनदयाल नगर रतलाम ( कुल अपराध -02 )
4== शैलेन्द्र उर्फ शेलू पिता रमेश डिंडोर (28) निवासी पिपली चौक नामली ( कुल अपराध -05 )
5== अंकित पिता मुकेश कुमावत (28) निवासी खेडापति हनुमान मंदिर रोड नामली ( कुल अपराध-01)
6== योगेश पिता भवरलाल राठौर (23) निवासी होली चौक नामली ( कुल अपराध-01)
7== अभिषेक पिता रणछोड जाट (20) निवासी ग्राम धमोत्तर थाना नामली ( कुल अपराध-01)
फरार आरोपी===
1= कान्हा जाट निवासी नेगडदा,
2=दीपक जाट निवासी नेगडदा,
3= प्रदीप जोशी निवासी नेगडदा,
4=समरथ चौधरी निवासी ग्राम नेगड़दा,
5= रोहित कुमावत निवासी नामली,
6= दीपक गेहलोत निवासी नामली,
7= विजय मेट निवासी नामली,
8= सौरभ गेहलोत निवासी नामली,
9= सौरभ रोगें जाति मराठा निवासी मिडटाऊन कालोनी रतलाम,
10= राजाराम चौधरी निवासी जड़वासा कला,
11=दीपक गुर्जर निवासी बिबडोद थाना डीडीनगर रतलाम,
12=चरणसिंह जाट निवासी नेगड़दा,
13= ध्रुव जाट निवासी नामली व भगवानसिंह निवासी ग्राम बडोदिया थाना नामली हैं।
आरोपियों के कब्जे से यह सामग्री हुई जब्त
घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की क्रेटा कार कीमत 10 लाख रुपए
घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की ओरा कार कीमत 07 लाख रुपए।
घटना में प्रयुक्त एक कार कीमत 04 लाख रुपए।
सा
घटना में प्रयुक्त एक फावडा
घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन कुल कीमत 01.50 लाख रुपए