रतलाम ( IVNEWS ) घर मे रखे पानी के ड्रम मे 4 माह के जुड़वां भाई-बहन की पानी मे डूबने से मौत हो गई. बच्चो के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बच्चो को दफना दिया.सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुटी.

घटना माणकचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मदीना कॉलोनी क्षेत्र में दोपहर 3:00 बजे की है। शाम 5:00 बजे बच्चों के परिजनों ने बच्चों के शवों को कब्रिस्तान में दफनाया।थाना माणक चौक पुलिस को मदीना मस्जिद के पीछे वेद व्यास कालोनी निवासी इरशाद पिता इशाक कुरैशी ने दी.


उसने पुलिस को बताया की वह हम्माली करता हूं। मेरे मकान की उपरी मंजील पर मेरे समाज का आमीर कुरैशी व उसकी पत्नी पम्मी अपने दो जुडवा बच्चो के साथ किराये से रहते है। मेरी पत्नी घर पर थी, उसने मुझे बताया की उपर किराये से रहने वाली पम्मी ने अपने बच्चे हसन व लड़की फातीमा के साथ घर के अन्दर थी तभी घर के अन्दर से आवाज आयी की मेरे बच्चे हसन एवं फातीमा दोनो पानी के ड्रम में गिर गये तो उसका पति आमीर ओर बिलाल दोनो आये ओर बच्चो को पानी के ड्रम मे से निकाला ओर देखा तो हसन उम्र 4 साल एवं लड़की फातीमा उम्म्र 4 साल की आज दोपहर करीब 2 बजे मृत्यु हो गयी थी। बाद मे आमिर ओर बिलाल दोनो बच्चे हसन एवं फातीमा को लेकर अपने पिता के घर कुरैशी मण्डी शैरानीपुरा रतलाम चले गये। दोनो बच्चो को शैरानीपुरा कुरेशी मण्डी कब्रीस्तान में दफना दिया।
पुलिस ने मृत बच्चों के पिता को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की।बताया जा रहा है कि 2 साल पहले से परिजन इस मकान में किराए से रह रहे थे।


बच्चों के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके चार माह के दो जुड़वा बच्चे थे। एक लड़की और एक लड़का। दिन में जब उनकी पत्नी बच्चों को लेकर पानी के ड्रम के पास खड़ी थी तभी बच्चे पानी के ड्रम में गिर गए और पत्नी भी वहीं बेहोश होकर गिर गई। होश में आने के बाद पत्नी ने अपने पति को पूरा घटनाक्रम बताया और उसके बाद जब पति घर पहुंचा तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।


मामले में सीएसपी रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया का कहना है कि, पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि दो बच्चों के ड्रम में डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर हमने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!