Oplus_131072

रतलाम ( IVNEWS ) रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल जहां स्वच्छता के कार्य में सख्ती दिखाते है वहीं दुसरी ओर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान भी करते है, यह दृश्य टाटा नगर में देखने को मिला जब वे विकास कार्य के भूमि पूजन करने के लिये जा रहे थे तब उन्होने देखा कि बुद्धेश्वर मंदिर के सामने सफाई मित्र पुरी लगन से स्वच्छता का कार्य कर रहे हैं उन्होने सफाई मित्रों के पास जाकर उनके द्वारा किये जा रहे स्वच्छता कार्य की प्रशंसा करते हुए माला पहनाकर सम्मान किया।

Oplus_131072


महापौर प्रहलाद पटेल ने 9 दिसम्बर को टाटा नगर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान बुद्धेश्वर मंदिर के सामने कचरा एवं गंदगी पाये जाने पर संबंधितों को स्वच्छता का कार्य करने हेतु निर्देशित किया निर्देशों के तहत सफाई मित्रों द्वारा सफाई का कार्य करते हुए कचरे व गंदगी वाले क्षेत्र को स्वच्छ बना दिया। इस कार्य से खुश होकर सफाई मित्रों का सम्मान किया।


सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सत्त नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देषित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो में बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित 24 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया। वहीं विरियाखेड़ी में छोटू पिता नाहरू शाह द्वारा कचरा एवं गंदगी फैलाने पर 1000 रूपये का जुर्माना कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ती ना करने की समझाईश दी।
निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।
निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित सफाई मित्र मुन्नी-कैलाश, सरीता-संतोष, संतोष-प्रहलाद, आशा-मुकेश, मंगला, मंगल-पवन, रामकन्या, विमल-बंशी, अजय-बसंत, राजेश-मांगीलाल, प्रदीप-राजू, कलाबाई-राजू, संतोष-हरि, फकीरचन्द्र, मंजु-राजू, मोहन-मांगीलाल, जितेन्द्र-छोटेलाल, रामकन्या-अर्जून, अंशुल-दिनेश, विशाल-प्रहलाद, सतीश-राजेन्द्र, राधेश्याम-रामदयाल, बाबु-सज्जनलाल व जितेन्द्र-भारत इस तरह 24 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह व झोन प्रभारी उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!