जावरा, ivnews रतलाम जिले के जावरा के भुतेड़ा टोल नाके पर एक बार फिर असमाजिक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुये हैं । टोल प्रबंधन की ओर से लिखित शिकायत पुलिस में की गई।

घटना देर रात की है। जावरा के भूतेड़ा टोल पर 3- 4 वाहनों में सवार होकर कुछ युवक आये।इन युवकों नेआये युवकों ने मुंह पर नकाबपोश लगा रखा था । इन बदमाशों युवकों ने आते ही टोल के केबिन ओर ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। बदमाशो ने टोल नाके की एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़ की । एम्बुलेंस के सभी कांच तोड़ दिए। तोड़फोड़ करने के दौरान टोल नाके के कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग निकले। घटना के बाद सभी बदमाश युवक वापस वाहनों में सवार होकर चले गए। घटना की सूचना तत्काल टोल प्रबंधन ने पुलिस को दी।

टोल प्रबंधन ने घटना की लिखित शिकायत भी की। टोल प्रबंधन ने घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सोशियल मीडिया पर वायरल किये।
उज्जैन – उन्हेल- नागदा को जोड़ने वाले इस टोल नाके पर पहले भी तोड़फोड़ की वारदात हो चुकी थी, लेकिन जावरा पुलिस जब तक कोई बड़ी वारदात नही हो तब तक ध्यान नहीं देती हैं , जिसका ही परिणाम है कि बदमाशों ने एक बार फिर हमला कर दिया ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!