रतलाम, चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 के नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे मैच का रोमांच हर दिन दुगना होता जा रहा है। मैच के दौरान मैदान पर हर दिन उलटफेर होते नजर आ रहे हैं। कोई टीम कभी हाई स्कोर बना रही है तो कोई टीम न्यूनतम स्कोर पर भी शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल रही है।
रोमांच से भरा ऐसा ही एक मुकाबला राइजिंग स्टार और एवेंजर के बीच खेला गया, जिसमें राइजिंग स्टार के रवि ने लगातार 4 बॉल पर 4 विकेट लेकर जीत अपनी टीम की झोली में डाल दी। स्टेडियम के मैदान पर हुए रात्रि कालीन इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने 6 विकेट खोकर मात्र 45 रन ही बनाए थे।

राइजिंग स्टार की पारी जब खत्म हुई तो हर कोई कयास लगा रहा था कि एवेंजर यह मुकाबला आसानी से जीत लेगा, लेकिन मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो राइजिंग स्टार ने एवेंजर को पसीने ला दिए और मैच 4 रन से जीत लिया। रोमांच से भरे इस मुकाबले में एवेंजर 9 विकेट खोकर महज 41 रन ही बना सका। मैदान पर यंग स्टार और आरडी इलेवन के बीच खेले गए मुकाबले में यंग स्टार ने 72 रनों से जीत दर्ज की। यंग स्टार ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 105 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरडी की टीम 9 विकेट खोकर महज 39 रन ही बना सकी। एक अन्य मैच कारपोरेशन और एसएस इलेवन के बीच खेला गया। इसमें कारपोरेशन ने 9 विकेट खोकर 52 रन बनाए। जवाब में उतरी एसएस इलेवन ने 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैच के दौरान समिति सदस्य प्रदीप उपाध्याय, अनुज शर्मा, मयूर पुरोहित, अक्षय संघवी, निलेश पटेल सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!