रतलाम, 25 अप्रैल 2023। चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 के शुरूआती चरण के मुकाबले पूरे हो गए है। अब 27 अप्रैल से नेहरू स्टेडियम पर रात्रिकालीन मुकाबलों की शुरूआत होगी। इसके पूर्व मंगलवार को दिनभर स्टेडियम में मैदान तैयार करने का काम समिति सदस्यों की देख-रेख में चला। रात को होने वाले दूसरे चरण के मुकाबलों में 64 टीमें मैदान पर उतरेगी।
चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव की शुरूआत 16 अप्रैल से हुई थी। उसके बाद से प्रतिदिन नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान पर प्रारंभिक चरण के मुकाबले चल रहे थे। रोमांच से भरे इन मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मैदान पर जुटे नजर आए। हर किसी को रात्रिकालीन मुकाबलों का इंतजार है, जो कि 27 अप्रैल से स्टेडियम में शुरू होंगे।
रात को होने वाले मैच के लिए स्टेडियम के मध्य मुख्य पिच को तैयार करने का काम पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही बेरिकेडिंग का काम भी पूरा हो चुका है। मैदान पर फ्लड लाइट के साथ लाइट की अतिरिक्त व्यवस्था भी की जा रही है। दुधिया रोशनी में होने वाले मुकाबलों का दूसरे दौर में पहुंची टीमों को भी बेसब्री से इंतजार है। मैदान पर तैयारियों के दौरान समिति सदस्य प्रदीप उपाध्याय, अनुज शर्मा, मयूर पुरोहित, अक्षय संघवी, निलेश पटेल, प्रिंस बना, अमित रायकवार, राहुल, निर्मल हाड़ा, धीरजसिंह, भूपेंद्रसिंह, बाबू आदि उपस्थित रहे।