रतलाम / साड़ी हमारा परंपरागत पहनावा है पाश्चात्य संस्कृति के चक्कर में हमने पारंपरिक वस्त्र पहनना कम कर दिए हैं उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे पारंपरिक साड़ी तथा अन्य भारतीय परिधान ही पहने ।
उक्त उदगार नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने
माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी के अवसर पर आयोजित आठ दिवसीय कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित साड़ी वाक थान के अवसर पर व्यक्त किये.
सुबह माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा कसारा बाजार स्थित माहेश्वरी भवन से आयोजित साड़ी मैराथन के शुभारम्भ अवसर पर पार्षद निशा सोमानी व स्मिता महेश्वरी भी विशेष अतिथि के रूप मे मौजूद थी ।समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा व सचिव नरेंद्र बाहेती ने बताया कि शनिवार को पूरे देश में माहेश्वरी समाज द्वारा एक ही समय पर साड़ी मैराथन का आयोजन किया गया इसका उद्देश्य पारंपरिक व के पहनावा को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर उपस्थित समाज की महिलाओं को समाज अध्यक्ष लगाने पारंपरिक वस्त्र का उपयोग करने व पहनने की शपथ दिलवाई साडी मैराथन को अतिथियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया जो कसारा बाजार चांदनी चौक चौमुखी पुल होती हुई वापस माहेश्वरी भवन पहुंची । महिला मंडल शशि मालपानी, प्रगति मंडल अध्यक्ष राजकुमारी काबरा, महिला सचिव किरण माहेश्वरी , राजाबेन राठी, रमिला मंत्री , रीना असावा सहित समाज की महिलाएं मौजूद थी । कल 9 जून रविवार को सुबह 6:30 बजे माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा राजीव गांधी सिविक सेंटर से वाकेथान संग मैराथन का आयोजन किया जाएगा ।