रतलाम भारतीय स्त्री शक्ति संग़ठन का दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग बिबड़ोद मार्ग स्थित जयंत सेन धाम परिसर में आयोजित किया गया । समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नयना सहस्त्रबुद्दे तथा साईं श्री इंटरनेशनल स्कुल प्राचार्य डॉ श्वेता विचुरकर थी ।
द्वितीय दिवस के पंचम सत्र में प्रांत सह संगठन मंत्री राजश्री जोशी ने कार्यकर्ता मनोरचना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है। कार्यकर्ता और संगठन एक दूसरे के पूरक हैं तथा कार्यकर्ता को संगठन की रीढ कहा गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के गुणों पर प्रकाश डाला कि एक कार्यकर्ता को सजग, सक्रिय, परिश्रमी ,सकारात्मक सोच वाला, रचनात्मक, निर्णय की क्षमता लेने वाला, निष्ठावान, समय पाबंद ,दृढ़ निश्चयी ,स्वाभिमानी ,प्रबंध कौशल का गुण होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एक कार्यकर्ता में उतावलापन या पदाधिकारी के सामने श्रेष्ठ दिखने का गुण नहीं होना चाहिए तथा उसकी कथनी और करनी में भी अंतर नहीं होना चाहिए।
पंचम सत्र संचालन दिव्या दुबे ने किया। कार्यक्रम के छठे सत्र में डॉ श्वेता विंचुरकर ने अध्यक्षता करते हुए कहा क़ि हर स्त्री एक संस्था है वह अपने में सभी को समावेशित करके चलती है हर महिला को सबसे पहले अपने शरीर का सम्मान करना चाहिए तथा सबसे पहले अपने ऊपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि सृष्टि का उद्गगम स्त्री है हमें जीवन के वर्तमान का आनंद लेना चाहिए तथा जीवन को आनंदमय बनाना चाहिए ।
प्रमुख वक्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नयना सहस्त्रबुद्धे ने महिलाओं में संवेदना होती है इसीलिए वह समाज में कार्य करती है उन्होंने कहां कि महिलाएं आज भी लैंगिक आधारित हिंसा सहन कर रही है उन्होंने कहा कि अब समाज , सरकार व परिवार की सोच बदल रही है तथा महिला पुरुष के मध्य कोई भेदभाव नहीं है महिलाओं को अपनी क्षमताएं बढ़ाना चाहिए तथा आर्थिक व प्राकृतिक संसाधनों पर अपना हक जताना चाहिए उन्होंने महिलाओं की मूलभूत समस्याओं रोजगार ,स्वास्थ्य,शिक्षा ,राजनीति ,समानता का अधिकार पर विस्तृत चर्चा की । सत्र संचालन अनुभा कानड़े ने किया। समापन सत्र का संचालन जयश्री शर्मा द्वारा किया गया। कारगिल से कन्याकुमारी तक की दूरी साइकिल से तय करने वाली झाबुआ की संध्या कुलकर्णी को भी सम्मानित किया गया। महिला स्त्री शक्ति संगठन जिलाअध्यक्ष सविता तिवारी ने सभी अतिथियों से रतलाम की कार्यकर्ताओं का परिचय कराया और सफल कार्यक्रम के लिए टीम की सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया l आभार सचिव सारिका शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।