रतलाम / पुरानी रंजिश मे अपने ही मोहल्ले के युवक की चाक़ू मार कार हत्या करने वाले सभी पांच आरोपियों को आज इसरथुनी के पास से गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों मे से एक नाबालिंग हैं.

घटना का संक्षिप्त विवरण:-
29 मई 24 को थाना माणकचौक क्षैत्र अंतगर्त सिलावटो का वास हरीजन बस्ती मे पुरानी रंजीश को लेकर मोहल्ले के ही पाँच युवको ने मिलकर मृत्तक प्रवीण उर्फ पप्पू पिता संजय रानवे जाति हरिजन उम्र 20 साल निवासी- शनि मंदिर के पास हरिजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम की चाकु मारकर हत्या कर पाँचो युवक फरार हो गये थे । थाना माणकचोक पर पाँचो युवको के विरुद्ध मृतक के भाई कि रिपोर्ट पर से धारा 302,147,148 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

पुलिस कार्यवाही –
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में फरार आरोपीयो की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा आरोपीगणो की धरपकड़ के लगातार प्रयास किया जाकर आज 31 मई 24 को मुखबीर सुचना पर गाँव ईसरथुनी झरने के पास जंगल से सभी आरोपीगण को दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपीगण से घटना के सम्बंध मे पुछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी :-
1. विकास उर्फ विक्या पिता मंगल गोयर निवासी हरिजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम,
2. आशु उर्फ अरव पिता आनन्द चावरे निवासी कुलकर्णी का भट्टा परदेसीपुरा इन्दौर हा.मु. रतलाम
3. आदित्य पिता संजय मेहरोलिया निवासी हरिजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम
4. अनिकेत उर्फ तोतू पिता मंगल गोयर निवासी हरिजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम
5. विधिविरुद्ध बालक :- 01

जप्तशुदा मश्रुका :-

घटना मे प्रयुक्त चाकू, खुन आलुदा कपड़े

सराहनीय भूमिका –

मानक चौक थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंगार, उनि प्रवीण वास्कले, उनि दीपक डामोर, उनि अंगदप्रतापसिह, सउनि शिवनाथसिह राठौर, सउनि बसील गणावा, सउनि छोटेलाल यादव, प्रधान आरक्षक नारायणसिह जादोन, सुधीरसिह राठौर , दिलीपसिह रावत, रमेश चोहान , अमीचन्द, रामलाल मईड़ा, विकास बोरासी, अमित त्यागी, रणवीर सिंह भदोरिया संजय सोनावा ,अशरफ खान ,अविनाश मिश्रा, संजय राठौर, चन्द्रशेखर, विरेन्द्र बारोड़ चंदर मार्को,हरीओम प्रवीण, आर मुकेश, महिला आरक्षक मेघा राणा, झन्ना गामड़, हेमलता, वर्षा आर सोनु राठौर थाना माणकचौक रतलाम एवं उनि अमित शर्मा विपुल भावसार,मयंक व्यास,तुषार सिसोदिया, सायबर सैल रतलाम.

error: Content is protected !!