रतलाम सैलाना रोड स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की कक्षा 12वीं तथा 10वीं (सीबीएसई) का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा तथा स्कूल के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए l कक्षा दसवीं की छात्रा अपूर्वा आशीष जैन ने 98% अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया । संस्था एजीएम आरसी बाबू, प्राचार्य रमादेवी व वीबीएम श्रीनिवास ने बताया कि कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 75 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 26 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं । वही कक्षा 12वीं की परीक्षा में 24 विद्यार्थी शामिल हुए थे पार्थ कोचर ने 94% प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम अंक हासिल किया । स्कूल परिसर में आयोजित समारोह के दौरान कक्षा 10 के टॉप फाइव अपूर्वा जैन, अदिति डागा ,दर्शिन छाजेड़, समृद्धि परसाई ,नव्या सिंह कक्षा 12 वीं के टॉपर पार्थ कोचर व अवनि जैन को स्कूल परिसर में आयोजित समारोह के दौरान संस्था एजीएम आरसी बाबू ने शॉल ओढाकर व बुके देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वरी व्यास ने व आभार बीबीएम श्रीनिवास ने माना। इस अवसर पर बच्चों के पालक भी उपस्थित थे ।