
रतलाम / विद्युत डीपी मे से आईल चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियो को आलोट पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरोह के फरार दो सदस्यों की तलाश जारी है। पकड़े गए चोरों से चुराया गया आइल सहित वारदात में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किए गए है।

आलोट पुलिस ने यह कारवाई पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, अनुविभागीय अधिकारी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे मुखबीर द्वारा दी गई सूचना पर करते हुए विद्युत डीपी मे आईल चोरी करने वाले आरोपियो को पकडने मे सफलता मिली है।

घटना का विवरण –
1.मई.2024 को फरियादी सुरपाल सिंह पिता रामसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 33 साल निवासी ग्राम छापरी ने सूचना किया कि उसके खेत पर व खेत पडोसी गोकुलसिंह पिता पुरसिंह सोंधिया राजपुत व भेरुलाल पिता मांगीलाल पांचाल के खेत पर लगी निजी विद्युत डीपीयो से किन्ही अज्ञात बदमाशो द्धारा 27 अप्रैल एवम 28 अप्रैल की दरमियानी रात्री मे आईल चोरी कर लिया है। इस सूचना पर थाना आलोट पर धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर आईल चोरी करने वाले आरोपी कृपाल सिंह व सुरेश सिंह निवासी ग्राम आनन्दगढ को गिरफ्तार किया जाकर दो प्लास्टिक की केनो के अंदर भरा डीपी का 70 लीटर आईल व घटना मे प्रयुक्त ट्रेक्टर एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया व आरोपियो का न्यायालय से पीआर प्राप्त कर अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी-
- कृपाल सिंह पिता गंगाराम सोंधिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम आनन्दगढ
- सुरेशसिंह पिता धुलसिंह सोंधिया उम्र 40 साल निवासी आनन्दगढ
फरार आरोपी –
- दाणुसिंह पिता भगवान सिंह सोंधिया निवासी आनन्दगढ
- गुड्डु सिंह उर्फ मोहन सिंह पिता भगवान सिंह सोंधिया निवासी आनन्दगढ
बरामद माल –
1.दो प्लास्टिक की केनो के अंदर भरा डीपी का 70 लीटर आईल किमती 9000 रुपये
2.घटना मे प्रयुक्त लाल रंग का महिन्द्रा टेक्टर माडल 585
3.घटना मे प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मोटर सायकल
सराहनीय भूमिका –
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि देवीलाल गुर्जर, उनि कुलदीप डाबी, आरक्षकअभिनन्दन, आदिल, अंकित काला, बाबुलाल मालवीय की मुख्य भुमिका रही है।