रतलाम,  लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं का भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने का दौर जारी है।

इसी क्रम में गुरुवार को जिले के आदिवासी अंचल सैलाना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। भाजपा की सदस्यता लेने वाले जनप्रतिनिधियों में बाजना मंडल की ग्राम पंचायत घोड़ाखेड़ा के सरपंच लक्ष्मण मुनिया, ग्राम पंचायत कुंडल के सरपंच पंकज चारेल, यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव हिमांशु डोडियार एवं कांग्रेस कार्यकर्ता चंद्रशेखर डामोर शामिल है।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, बाजना मंडल प्रभारी राजेंद्र पाटीदार, बाजना मंडल अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, मंडल महामंत्री नरेंद्र वसुनिया, माताजी मंडल प्रभारी संजय टांक, अंबापाड़ा सरपंच रवि वसुनिया, खेरदा सरपंच लालसिंह मईडा, गोविंद डामर आदि उपस्थित रहे।

By V meena

error: Content is protected !!