रतलाम  मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन रतलाम सामान्य सभा बैठक में डाक्टरो ने आंदोलन  का ऐलान  कर दिया है। तीन मई 2023 से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल  जाने की घोषणा कर दी है।
  आज  डीएसीपी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की दखलअंदाजी विषय पर बनी उच्च स्तरीय समिति के 31.मार्च.23 के निर्णयों को हस्ताक्षर के बाद नकारने पर मेडीकल टीचर्स एसोसिएशन, चिकित्सा महाविद्यालय, रतलाम की जीबीएम आयोजित हुई।   
बेहोश हुई सरकार को, होश  में  आने  की चेतावनी दी गई।
बैठक में एक स्वर में चिकित्सकों ने  सरकार से चिकित्सको के प्रति अपनी हठ धर्मिता छोडने ओर,  कम से कम, प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के साथ तो खिलवाड़ ना करने की मांग की है। मुख्यमंत्री  के निर्देशों के बावजूद अपनी ही सर्वसम्मत सहस्ताक्षर रिपोर्ट को नकार कर प्रशासन की वादाखिलाफी के विरोध में चिकित्सक महासंघ के 1 अप्रैल 2023  से प्रस्तावित आंदोलन और 3 मई 2023 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में एक स्वर में पूर्व की तरह 100% कार्य बंद करने की बात कही, जब तक समिति की रिपोर्ट पर आदेश नही हो जाते, आंदोलन चलेगा, फिर चाहे अपने आत्मसम्मान में 10,000 चिकित्सकों को जेल भी क्यों ना जाना पड़े।
बैठक के बाद  सभी चिकित्सा शिक्षक ने, अधिष्ठाता को ज्ञापन सौपा, तथा 1-2-3  मई के आंदोलन के बारे में सूचित  किया |
बैठक  में, डॉ दर्शना जैन, डॉ देवेंद्र चौहान, डॉ अनिल मीणा, डॉ राजेंद्र सिंगरौले, डॉ शैलेन्द्र डावर, डॉ पवन शर्मा, डॉ रितेश गुर्जर आदि उपस्थित रहै।

By V meena

error: Content is protected !!