रतलाम युवा कथाकार आशीष दशोत्तर को रेल मंत्रालय,भारत सरकार का प्रेरणा पुरस्कार मिलेगा। श्री दशोत्तर को रेल मंत्रालय की रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना के अंतर्गत उनके लिखे रेल वृत्तांत ” ज़िंदगी के सफ़र में ” के लिए प्रेरणा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (राजभाषा) द्वारा इस आशय की जानकारी देते हुए श्री दशोत्तर को बधाई दी गई है। पुरस्कार के अंतर्गत उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। श्री दशोत्तर द्वारा लिखित यह रेल वृत्तांत रेलवे की महत्वपूर्ण सेवाओं एवं भारत की विविधरंगी संस्कृति का एक कोलाॅज़ प्रस्तुत करता है । यह हमारी संवेदनाओं का एक गुलदस्ता भी है। इस उपलब्धि पर सुधिजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!