रतलाम, लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की मण्डल वार बैठके आयोजित हो रही है । इनमें मोर्चा की लोकसभा चुनाव प्रभारी अनीता कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं की सच्ची हितैषी है। केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से भाजपा महिलाओं का उत्थान कर रही है |


धामनोद मंडल के महिला जनप्रतिनिधियों की बैठक कृष्णा गार्डन धामनोद में आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल कार्यालय मंत्री सीमा अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ललिता पंवार, नगर परिषद अध्यक्ष  दुर्गा डिंडोर सोशल मीडिया प्रभारी  भावना गुर्जर एवम जनप्रतिनिधि पार्षद बहने उपस्थित रही।


नामली मंडल की बैठक आलोक मैरिज गार्डन नामली में हुई | इसमें साधना जायसवाल, नामली नप अध्यक्ष अनिता परिहार, उपाध्यक्ष पूजा श्रीनाथ, नेता प्रतिपक्ष श्रुति जैन, कार्यालय मंत्री सीमा अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ललिता पंवार, नगर परिषद अध्यक्ष  दुर्गा डिंडोर, सोशल मीडिया प्रभारी भावना गुर्जर की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन मंगला ने किया व आभार श्रुति जैन ने माना।


इससे पूर्व मुखर्जी मंडल रतलाम की बैठक में विधानसभा प्रभारी मीना टांक, मुखर्जी मंडल प्रभारी सपना दुबे, दिव्या शर्मा  मीडिया प्रभारी ललिता पंवार, सोशल मीडिया प्रभारी एवम मुखर्जी मंडल अध्यक्ष भावना गुर्जर एवम समस्त पदाधिकारी बहने उपस्थित रही। संचालन दुर्गा पांचाल व आभार श्रीमती अर्चना विजय मीणा ने किया। बाजना मंडल की बैठक पवन टांक के निवास में आयोजित की गई।
बैठक में जिला महामंत्री संगीता चारेल, ललिता पंवार, भावना गुर्जर, मंडल अध्यक्ष जगवंता  भूली झोरिया मंडल महामंत्री अर्चना कटार एवम समस्त पदाधिकारी बहने उपस्थित रही।

By V meena

error: Content is protected !!