रतलाम
स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से आयोजित रतलाम चैंपियन लीग में प्रतिदिन रोमांचक मुकाबले स्थानीय नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे है। प्रतिदिन मैचों को देखने हजारों की तादाद में दर्शकों की उपस्थिति नेहरू स्टेडियम पर होने से खिलाड़ियों का उत्साह भी चरम पर नजर आता है।
प्रतियोगिता संयोजक विकास कोठारी,यतेंद्र भारद्वाज एवम जयेश राठौर ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिदिन तीन मैच खेले जा रहे । प्रत्येक मैच के प्रारंभ में खिलाडियों से परिचय अतिथिद्वय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते है। प्रतियोगिता में भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडे उज्जैन, भाजपा नेता राजमल जैन, राजेश चौहान, कांग्रेस नेता विजय सिंह चौहान, हितेश पेमाल,कपिल चावला, दिनेश राठौड़, महेंद्र कोठारी, अशोक चौटाला, दिनेश पोरवाल,मनीष शर्मा, देव शंकर पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में खेले गए मैच रॉयल चैलेंजर्स रतलाम विरूद्ध लक्क्सू मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने 26 रनों से जीत दर्ज कर ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। हाट रोड सुपर किंग्स नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है। मैच में अभय सिंह सेंगर को स्वर्गीय श्रीमती श्याम महेंद्र ओझा की स्मृति में मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी और नगद ₹500 पुरस्कार प्रदान किया , लक्क्सू इलेवन के गेंदबाज स्वप्निल सिंह ने 3 विकेट लिए, दूसरा मैच ब्रदर्स यूनाइटेड विरुद्ध रतलाम टाइटंस के मध्य खेला गया नवीन गवली की आतिशी बल्लेबाजी कर 21बालो पर 48 रन बनाकर टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 118 रनों का लक्ष्य दिया।जवाब में रतलाम टाइटंस 10 ओवर में 3 विकेट खोकर मात्र 99 रन बना सकी। ब्रदर्स यूनाइटेड ने 19 रनों से मैच जीत लिया।अमोल कस्तूरे, नवीन गवली ने एक एक विकेट लिए। नवीन गवली को स्वर्गीय श्रीमती श्याम महेंद्र ओझा की स्मृति में मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी और नगद ₹500 पुरस्कार प्रदान किया ।
तीसरा मैच जवाहर टाइगर और हाट रोड सुपर किंग्स के मध्य खेला गया। जिसमे जवाहर टाइगर ने 10 ओवर में 67 रन 7 विकेट पर बनाए जिसके जवाब में हाट रोड सुपर किंग्स 8 विकेट से मैच मात्र 8 ओवर में जीत दर्ज की। साजिद मिर्जा मेन ऑफ द मैच रहे ।
मैच के स्कोरर दिग्विजय सिंह, कॉमेंटेटर योगेंद्र जादौन, उमेंद्र सिंह, मीणा जी, अंपायर जानू चितोडगढ़ ने अपनी अलग शैली खेल में दर्शकों को निर्णय से मंत्र मुग्ध किया। मैच के दौरान आयोजन समिति के विनोद यादव , टोनी पाल, बाबू बंजारा,प्रदीप राव, दीपक भय्यू मैइडा रहे, प्रिंस बना, विजय राठौर,असीम ओझा, प्रदीप नागोरा, चेतन शर्मा रहे ।