जावरा/ कोड़ वर्ड के माध्यम से अवेध हथियारों को खरीदने बेचने का काम करने वाले सोडागरो को जावरा पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए हथियारों के सौदागर अवेध हथियार को कोड़ वर्ड में फोन कहते है।इनके पास से चार पोस्टल सहित 11 राउंड कारतूस मिले। पकड़े गए आरोपी जावरा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।

पुलिस कार्यवाही :- रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे उनके द्वारा अवैध गतिविधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावरा शहर जितैन्द्र सिंह जादौन द्वारा लगातार मुखबिरी लगाने हेतु निर्देशित करने से जावरा पुलिस द्वारा मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपी शोएब खान पिता खलील एहमद खान पठान उम्र 21 साल निवासी उदासी की बाडी तालनाका जावरा व शाजेब खान पिता रईस खान पठान उम्र 24 साल निवासी कमलीपुरा जावरा को अवैध देशी पिस्टल व 05 राऊण्ड सहित मच्छी भवन मैदान जावरा से पकडा बाद आरोपीयो के बताये अनुसार उनके घर से एक – एक देशी पिस्टल व 02 – 02 राऊण्ड इस प्रकार कुल 03 देशी पिस्टल व कुल 09 जिंदा राऊण्ड जप्त किये गये एवं आरोपीगण कोड वर्ड मे अवैध हथियारो को खरीदने विक्रय करने के लिये हथियार को कोड वर्ड मे ” फोन ” कहकर डिल कर रहे थे ।

आरोपीयो से पुछताछ मे आरोपीयो द्वारा पिस्टल व राऊण्ड खाचरोद निवासी भुरा पिता छोटे खान पठान व शोएब मेव पिता रफिक मेव उर्फ मामा से खरीदना बताया जिन्हे भी प्रकरण मे आरोपी बनाया गया। इस प्रकार जावरा पुलिस की सर्तकर्ता से आरोपीयो द्वारा कि जाने वाली बडी घटना को रोका गया । आरोपीयो को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है अन्य अवैध हथियार रखने वाले आरोपीयो के नामो का भी खुलासा करते हुए प्रकरण मे आरोपी भुरा पिता छोटे खान पठान निवासी जमातखाने के सामने खाचरोद व शोएब मेव पिता रफिक मेव उर्फ मामा निवासी खाचरोद को गिरफ्तार कर आरोपी शोएब मेव पिता रफिक मेव निवासी खाचरोद से एक पिस्टल व 02 जिंदा राउण्ड जप्त किये गये। आरोपी भुरा पिता छोटे खान पठान निवासी जमातखाने के सामने खाचरोद से पुछताछ मे बताया की उक्त 04 देशी पिस्टल व 11 जिन्दा राउण्ड गुरुचरण पिता महेन्द्रसिह चांवला निवासी बारिया गंधवानी जिला धार से खरीदना बताया गया जिसकी शिघ्र गिरफ्तारी कर अन्य अवैध हथियार का खुलासा किया जावेगा ।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. शोएब खान पिता खलील एहमद खान पठान उम्र 21 साल निवासी उदासी की बाडी तालनाका जावरा
  2. शाजेब खान पिता रईस खान पठान उम्र 24 साल निवासी कमलीपुरा जावरा
    3.भुरा पिता छोटे खान पठान निवासी जमातखाने के सामने खाचरोद
    4.शोएब मेव पिता रफिक मेव उर्फ मामा निवासी खाचरोद

फरार आरोपी – 1. गुरुचरण पिता महेन्द्रसिह चांवला निवासी बारिया गंधवानी जिला धार

जप्तशुदा मश्रुका – 1. एक लोहे की देशी पिस्टल मय मैगजीन मय 05 जिन्दा राऊण्ड कुल किमती 21,000 रुपये ।

  1. एक लोहे कि बनी हुई देशी पिस्टल मय मैगजीन व 02 जिन्दा राऊण्ड कुल किमती 20,000 रुपये
    3.एक स्टील की बनी हुई देशी पिस्टल मय मैगजीन व 02 जिन्दा राऊण्ड कुल किमती 20,000 रु.
    4.एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन व 02 जिन्दा राउण्ड कुल किमती 20,000 रुपये

सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.जगदीशसिंह तोमर , सउनि.हीरालाल परमार , आरक्षक अंतिम चौधरी, आरक्षक राधेश्याम चौहान , आरक्षक राजेश पवार आरक्षक ललीत जगावत , आरक्षक रामप्रसाद मीणा एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।

error: Content is protected !!