रतलाम पुलिस ने बुधवार रात को एक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए लोकल एनेस्थीसिया इंजेक्शन को नशे के उपयोग के लिए ऊंचे दामों पर बेचते हुए पकड़ा।इस करवाई में पुलिस के साथ ड्रग विभाग की टीम भी कार्रवाई में शामिल थी। पुलिस ने इंजेक्शन जब्त कर लिया। मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लिया है। नशे के लिए प्रतिबंधित दबाओ के विक्रय किए जाने के मामले में अभी आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर पुलिस की राडर पर है।

एसपी राहुल लोढा ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एमडी और ब्राउन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थ बेचने वाले 18 लोगों को पिछले कुछ दिनों में गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों से पूछताछ में जो जानकारी मिली उसमें यह बात भी सामने आई कि शहर के कुछ मेडिकल स्टोर से अलग-अलग तरह के इंजेक्शन लेकर नशे के आदि लोगों द्वारा उनमें एमडी और ब्राउन शुगर मिलाकर भी नशे के रूप में उपयोग किया जा रहा है।

कुछ मेडिकल स्टोर्स पर बिना प्रिस्क्रिप्शन के प्रतिबंधित दवाओं को बेधड़क बेचा जा रहा है। यह जानकारी भी सामने आई कि लोकल एनेस्थीसिया इंजेक्शन जिसका उपयोग सीधे अस्पताल में होता है और यह प्रिस्क्रिप्शन बिना नहीं दिया जा सकता है, उसे कुछ मेडिकल संचालक नशे के आदि लोगों को ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं।

इस सूचना पर बुधवार रात को ड्रग विभाग की टीम को साथ में लेकर पुलिस ने महू रोड स्थित मेडिकल दुकान पर कार्रवाई की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को पहचान युक्त नोट देखकर दुकान पर एनेस्थीसिया इंजेक्शन लेने भेजा। दुकानदार ने जब प्रिंट रेट से ज्यादा रुपए लेकर इंजेक्शन दिया तो पुलिस ने ड्रग विभाग के अधिकारियों के साथ दुकान पर कार्रवाई की।
ड्रग विभाग के अधिकारियों ने दुकान का स्टॉक रजिस्टर भी जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।एसपी राहुल लोढा ने कहा कि पुलिस के पास और भी कई जानकारियां है, जिसके आधार पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!